छत्तीसगढ़ में संगीत विवि के ऑफ कैंपस का विरोध, प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया को किया स्थगित, स्थानीय लोगों ने कहा खैरागढ़ की गरिमा आहत हुई

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में संगीत विवि के ऑफ कैंपस का विरोध, प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया को किया स्थगित, स्थानीय लोगों ने कहा खैरागढ़ की गरिमा आहत हुई

Raipur. छत्तीसगढ़ में एशिया के एकमात्र खैरागढ़ इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय का ऑफ कैंपस को लेकर विरोध किया गया था, जिसके कारण रायपुर के ऑफ कैंपस में प्रवेश प्रक्रिया में लगा दी है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले खैरागढ़ के स्थानीय लोगों ने कहा है कि विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा नहीं है, इससे खैरागढ़ की गरिमा आहत हो रही थी। खैरागढ़ की पहचान संगीत विश्वविद्यालय से है।

क्या है मामला?

खैरागढ़ में स्थित एशिया का पहला और एकमात्र इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय विवादों में घिरता दिखा। जहां पिछले दिनों विश्वविद्यालय के रायपुर में खोले गए ऑफ सेंटर अध्ययन केंद्र के विरोध में स्थानीय खैरागढ़ निवासियों ने अब मोर्चा खोल दिया। लगातार प्रदर्शन और विरोध का दौर देखने को मिला। खैरागढ़ वासियों द्वारा शहर बंद का आह्वान किया। जिसका समर्थन भी देखा गया है। जिसके मद्देनजर 27 सितंबर को प्रशासन ने आदेश जारी कर प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।



स्थानीय लोगों ने कहा कि खैरागढ़ की गरिमा को ठेस पहुंची है प्रशासन ने प्रवेश प्रक्रिया स्थगित की छत्तीसगढ़ में संगीत विश्वविद्यालय के ऑफ कैंपस का विरोध local people said dignity of Khairagarh was hurt administration postponed the admission process Protest against off campus of Music University in Chhattisgarh Raipur News रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार