मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर जहां एक तरफ BJP में पहले से अलग-अलग सीटों पर विरोध के सुर सुनाई दे रहे हैं वहीं अब कांग्रेस में भी विरोध के नजारे दिखने लगे हैं। राजस्थान में बीकानेर पश्चिम और जयपुर की मालवीय नगर सीट से प्रत्याशी बनाए गए नेताओं के खिलाफ दो नेताओं ने अपने-अपने पद से इस्तीफे दे दिए हैं। टिकट वितरण से उपजने वाले असंतोष को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने एक समन्वय समिति का गठन भी किया है।
कल्ला की टिकट से नाराजगी
राजस्थान में कांग्रेस ने पिछले दो दिन में 76 सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें से अलग-अलग सीटों पर विरोध सामने आ रहा है। इसी के तहत बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस की ओर से 10वीं बार प्रत्याशी बनाए गए शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला के विरोध में रविवार रात कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू ने विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य और राजीव गांधी पंचायतराज संगठन के महासचिव पदों से इस्तीफा दे दिया।
बीडी कल्ला के टिकट की घोषणा होने के साथ ही किराडू समर्थकों में मायूसी छा गई और जस्सूसर गेट के बाहर स्थित किराडू के आवास पर समर्थक जमा होने लगे। रविवार देर रात पत्रकारों से रूबरू होते हुए किराडू ने अपनी नाराजगी जताई और पार्टी और विप्र कल्याण बोर्ड सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। किराडू ने कहा कि कांग्रेस ने कल्ला को लगातार दसवीं बार टिकट देकर जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने सदैव पार्टी के साथ वफादारी की और पंद्रह वर्षों तक देश के पंद्रह राज्यों के 220 जिलों में पार्टी को मजबूत करने का प्रयास किया, लेकिन पार्टी ने एक बार फिर कल्ला को टिकट दिया है. इससे उन्हें घोर आपत्ति है। उन्होंने कहा कि आमजनता उनके साथ है तथा जनता के सहयोग से वे बीकानेर पश्चिम में कांग्रेस का सूपड़ा साफ करवा देंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने सहित आगे की रणनीति का निर्धारण अगले एक-दो दिन में किया जाएगा।
पायलट समर्थक महेश शर्मा का भी इस्तीफा
वहीं राजधानी जयपुर की मालवीय नगर सीट से अर्चना शर्मा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में सचिन पायलट समर्थक और विप्र बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। महेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए सत्यमेव जयते लिखा है। उन्होंने इस्तीफा देने के कारण नहीं लिखा, लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अर्चना शर्मा का नाम लिए बिना कहा कि इस्तीफा का एक ही कारण है। जिस बात का विरोध किया जाना चाहिए, उसी के तहत ये निर्णय लिया है। अर्चना शर्मा के टिकट के विरोध में दिल्ली में भी महेश शर्मा ने नाराजगी दर्ज करवाई थी।
कांग्रेस ने बनाई समन्वय समिति
टिकट वितरण से अलग-अलग सीटों पर सामने आने वाले संभावित विरोध और असंतोष को शांत करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य मोहन प्रकाश के अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन किया है। इस कमेटी के कन्वीनर के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह रावत और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को रखा गया है। कांग्रेस महासचिव राम सिंह कुशवाहा को इस कमेटी का को कन्वीनर बनाया गया है।