मनीष गोधा,JAIPUR. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के दोनों बेटों को तलब किया है। ईडी ने अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को दिल्ली मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है।
प्रवर्तन निदेशालय ने प्रश्नपत्र लीक मामले में पिछले दिनों गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित निवास पर सर्च के कार्रवाई की थी और एक पेन ड्राइव में कुछ जानकारियां लेकर गई थी। बताया जा रहा है कि उसी मामले में आगे पूछताछ के लिए डोटासरा के दोनों बेटों को दिल्ली तलब किया गया है।
अलग-अलग दिन बुलाया
ईडी ने नोटिस में अभिलाष और अविनाश डोटासरा को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय अलग-अलग दिन बुलाया है। 9 तारीख को दोनों को एक साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों की मानें तो ईडी जल्द ही राजस्थान कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को भी पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय बुला सकती है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को फेमा कानून से जुड़े मामले में दिल्ली बुलाया था और 30 अक्टूबर को उनसे लगभग 7 घंटे पूछताछ की गई थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत अन्य कांग्रेसी नेता ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते आए हैं। वहीं अब डोटासरा के बेटों को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर भी कांग्रेस नेता यही बात कह रहे हैं।