मनीष गोधा, JAIPUR. जयपुर में पिछले दिनों एक युवक की मारपीट में हुई हत्या की घटना को सांप्रदायिक रंग देने के विरोध में बुधवार को जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सर्व समाज की ओर से बाद धरना दिया गया। इस धरने को सभी व्यापार मंडलों का समर्थन हासिल हुआ और सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक जयपुर के बाजार बंद रहे। धरने के दौरान एक बार स्थिति बिगड़ी भी नजर आई जब प्रदर्शनकारी मुस्लिम बहुल इलाकों के अंदर जाने की कोशिश करते नजर आए हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाली वहीं इस दौरान बड़ी चौपड़ पर रामधुनी और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
जयपुर में 2 दिन पहले एक सड़क दुर्घटना के बाद एक समुदाय विशेष के युवक की मारपीट में हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जयपुर में तनाव की स्थिति बनती नजर आई थी हालांकि सरकार ने मृतक युवक के परिजनों को 50 लख रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी और डेयरी आवंटित कर दी थी। जयपुर में बनी तनाव की स्थिति के दौरान कुछ बाजारों में लूटपाट की घटनाएं भी हुई थी और इसे लेकर ही जयपुर के व्यापारियों में रोष भी था। इन्हीं सब को लेकर बुधवार को जयपुर बचाओ संघर्ष समिति विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और अन्य संगठनों की ओर से सामूहिक तौर पर 3 घंटे का धरना और बाजार बंद का आवाहन किया गया था।
धरने में साधु संत और महंत भी शामिल
इसी के तहत जयपुर की बड़ी चौपड़ पर सुबह 10:00 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग जुटना शुरू हो गए और दोपहर 1:00 बजे तक यहां धरना देकर प्रदर्शन किया। इस धरने में कई साधु संत और महंत भी शामिल हुए। वही जयपुर में भाजपा के सभी बड़े नेता जैसे सांसद दीया कुमारी, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के साथ ही राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी शामिल हुए हैं। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। सांसद दीया कुमारी ने कहा- कांग्रेस सरकार वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। बड़ी चौपड़ पर धरने में शामिल लोग हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर बैठे दिखे जिसमें जयपुर की जनता करे ललकार, बंद करो ये अत्याचार, आवाज दो हम एक हैं, जयपुर मांगे न्याय जैसे नारे लिखे थे।
बिगड़ती नजर आई स्थिति
इस धरने के दौरान एक बार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती नजर आई जब प्रदर्शन करने वालों की भीड़ ने रामगंज बाजार जो कि मुस्लिम बहुल इलाका है वहां घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने समय रहते स्थिति संभाली वही धरने का नेतृत्व करने वाले लोगों ने भी प्रदर्शन करने वालों को वापस बुला कर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
3 घंटे बंद रहे बाजार
परकोटा क्षेत्र के प्रमुख व्यापार मंडलों, संत समाज, विभिन्न समाजों ने धरने को खुला समर्थन दिया है। इसके साथ ही सुबह से चारदीवारी के बाजार बंद रहे। इससे पहले लोग समूह में जयकारे लगाते हुए धरने पर पहुंचे। कुछ लोग परिवार सहित भी पहुंचे। तिरंगा लहराते हुए, भगवा पताका लिए लोग धरने में शामिल हुए। लोग जय श्रीराम, भारत माता के जयकारे लगाते हुए नजर आए। बड़ी संख्या में महिलाएं भी धरने में शामिल हुई। इस बीच देश भक्ति गीत और हनुमान चालीसा के पाठ भी सुनाई दिए।
जयपुर व्यापार महासंघ ने जयपुर के सभी छोटे-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सांकेतिक रूप से बंद रखकर धरने को खुला समर्थन दिया। वहीं जयपुर व्यापार मंडल के नेतृत्व में परकोटे के बाहरी करीब 120 व्यापार मंडलों का भी समर्थन मिला। इससे राजापार्क, वैशाली नगर, अजमेर रोड, सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, कालवाड़ रोड, सीकर रोड के बाजारों भी दोपहर एक बजे तक बंद रहे। औद्योगिक संगठनों ने तीन घंटे के बंद का खुला समर्थन किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
धरने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और पुलिस के साथ ही एसटीएफ, क्यूआरटी व आरएसी के जवान भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी धर्मगुरूओं, सीएलजी मैंबर व अन्य लोगों को बुलाकर मीटिंग की है और समझाइश करके शांति की अपील की।