RAIPUR. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद नाराज नेताओं की लगातार बगावत बढ़ती जा रही है। रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से नाराज अजीत कुकरेजा बागी हो गए हैं। अब कांग्रेस पार्षद और एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। जो कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे अजीत कुकरेजा
अजीत कुकरेजा सोमवार 30 अक्टूबर को रैली निकालेंगे। रैली के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। जब कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी राजधानी रायपुर पहुंच रही हैं, ऐसे में रायपुर उत्तर में कांग्रेस से बागी नेता अजीत कुकरेजा इस दिन नामांकन करने जा रहे हैं। इससे जुड़ा पोस्टर भी वायरल हुआ है।
सोमवार को प्रियंका गांधी की 2 सभाएं
दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार 12:30 बजे रायपुर पहुंचेंगी, प्रियंका गांधी 2 सभाओं को संबोधित करेंगी, प्रियंका गांधी 1 बजे खैरागढ़ के जालबांधा में सभा को संबोधित करेंगी, इसके बाद बिलासपुर में 3 बजे प्रियंका गांधी की सभा होगी।
कुकरेजा को टिकट नहीं मिलने से सिंधी समाज नाराज
अजीत कुकरेजा नगर निगम में तीन बार के पार्षद हैं और वे सिंधी समाज से आते हैं। कांग्रेस से रायपुर उत्तर से टिकट की मांग रहे थे, अजीत रायपुर उत्तर से दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस पार्टी ने यहां से मौजूदा विधायक कुलदीप जुनेजा को ही फिर से टिकट दिया है। इसके बाद से सिंधी समाज की भी नाराजगी खुल कर सामने आई थी। जानकारी के अनुसार सिंधी समाज ने बैठक करके अजीत कुकरेजा का नाम तय किया और उन्हे निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए तैयार किया।
रायपुर उत्तर सीट पर बीजेपी में भी नाराजगी
इधर बीजेपी में भी टिकट नहीं मिलने से नेताओं में नाराजगी बनी हुई है। बीजेपी ने रायपुर उत्तर सीत से पुरंदर मिश्रा को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन पार्टी की महिला कार्यकर्ता सावित्री जगत ने भी रायपुर उत्तर से बीजेपी की उम्मीदवार बनकर अपना नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने इस सीट से अपनी दावेदारी की थी, ऐसे में यहां बीजेपी के लिए भी मुश्किल हो सकती है।