' सारे विरोधी हुए साथ, अपनों ने भी किया घात ' मंत्री कमल पटेल का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
' सारे विरोधी हुए साथ, अपनों ने भी किया घात ' मंत्री कमल पटेल का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने ली चुटकी

BHOPAL. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस ने एक-दूसरे पर खूब वार पलटवार किए। अब मतदान के बाद प्रत्याशी अपनी जीत-हार का आकलन कर रहे हैं। साथ ही यह अनुमान लगा रहे हैं कि किसने साथ दिया और किसने छोड़ा या विरोध किया। इस सब के बीच शिवराज सरकार के मंत्री कमल पटेल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वे पूजा करते हुए कह रहे हैं कि सारे विरोधी एक हो गए..।

केके मिश्रा ने शेयर किया वीडियो

kk Mishra .jpg

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी अपनी हार से घबरा रही है। इस वीडियो में प्रदेश के कृषि मंत्री पूजा करते नजर आ रहे हैं और उनकी आवाज सुनाई दे रही है जिसमें वे कह रहे हैं कि ' इस बार चुनाव में पूरे विरोधी एक हो गए थे।' इस वीडियो को X पोस्ट पर शेयर करते हुए केके मिश्रा ने कहा है कि ' ये हैं हमारे मित्र और मप्र के कृषि मंत्री कमल पटेल जी, भगवान के सामने स्वीकार रहे हैं कि इस बार इनके सारे विरोधी एक हो गए (मंत्री जी कुछ तो कारण रहे होंगे) ? BJP जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा और श्री सुरेन्द्र जैन का उल्लेख भी कर रहे हैं…! यानी नतीजों का भी मंत्री जी को तत्व ज्ञान प्राप्त हो चुका है…! 3 दिसंबर को शिवराज सरकार के 15-17 मंत्रीगणों के स्वर भी कमल पटेल जी के ही विचारों के समतुल्य होंगें।'

सभी को 3 दिसंबर का इंतजार

इस बार चुनावों से पहले बीजेपी लगातार जनता से विकास और जनल्यााणकारी कार्यों के नाम पर वोट मांगती रही है। उसका कहना है कि वो एमपी को देश के विकसित राज्यों में अव्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं चुनाव से पहले कमलनाथ बीजेपी सरकार और शिवराज सिंह चौहान के भ्रष्टाचार, घोटालों, अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर घेरते रहे हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र और कांग्रेस ने वचन पत्र में जनता से कई लुभावने वादे किए हैं और अब देखना होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।

मंत्री कमल पटेल का वीडियो जारी Congress said - BJP is nervous of defeat Minister Kamal Patel's video released मध्यप्रदेश न्यूज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव राजनीतिक न्यूज Political News Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Assembly elections कांग्रेस बोली-बीजेपी में हार की घबराहट