मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान विधानसभा के चुनावी समर में चुनाव प्रचार के लिए आज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती भी चुनावी सभाएं करती नजर आएंगी। राजस्थान में मतदान का दिन नजदीक आने के साथ ही अब चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है। इसी के तहत आज भी कई राष्ट्रीय नेता प्रचार करते नजर आएंगे।
अजमेर आ रहे अमित शाह
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अजमेर के विजयनगर में दोपहर 1 बजे बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे। फिर शाह यहां से नसीराबाद पहुंचेंगे जहां दोपहर 3 बजे दूसरी जनसभा करेंगे। इसके बाद शाह शाम 5 बजे अजमेर में रोड शो करेंगे।
सीकर में हिमंता बिस्वासरमा
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सीकर के दांतारामगढ़ में दोपहर 12.15 बजे विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इनकी दूसरी जनसभा दोपहर 2.40 बजे खण्डेला (सीकर) में होगी। फिर शाम 4.30 बजे चौमूं में संकल्प सभा में शामिल होंगे।
पुष्कर धामी भी आएंगे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी विराटनगर में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह विराटनगर में ही बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क करेंगे। जयपुर के सांगानेर में सामाजिक संवाद पार्वती कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद धामी झोटवाड़ा में उत्तराखंड प्रवासी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कांग्रेस से प्रियंका संभालेंगी मोर्चा
प्रियंका गांधी दोपहर 12.30बजे सागवाड़ा (डूंगरपुर) में जनसभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे चित्तौड़गढ़ में आमसभा में शामिल होंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती
मायावती दोपहर 2 बजे भरतपुर के नदबई में बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी।