बगावत की आग पर पानी डालने आए अमित शाह, तीन दिनों तक प्रदेश में डाला डेरा, नाराज नेताओं से भी मुलाकात

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
बगावत की आग पर पानी डालने आए अमित शाह, तीन दिनों तक प्रदेश में डाला डेरा, नाराज नेताओं से भी मुलाकात

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी में बढ़ती जा रही बगावत की लपटों को बुझाने के लिए एक बार फिर अमित शाह को मैदान में उतरना पड़ा है। बीजेपी जानती है कि अमित शाह की वो फायर ब्रिगेड हैं जो इस आग पर काबू पा सकते हैं। इस आग में बीजेपी की करीब तीन दर्जन से ज्यादा सीटें झुलस रही हैं और यदि इस आग पर काबू नहीं पाया गया तो अमित शाह के किए कराए पर पानी फिर सकता है। अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे यहां तीन दिनों तक डेरा डाले रहेंगे। 

जबलपुर में नाराज नेताओं से बात

अमित शाह का खासतौर पर महाकौशल पर फोकस है। ये क्षेत्र कांग्रेस के सीएम फेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का है। अमित शाह सीधे जबलपुर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं के साथ नाराज नेताओं से भी बातचीत की। अमित शाह के साथ बैठक में भूपेंद्र यादव,अश्विनी वैष्णव और वीडी शर्मा भी थे। शाह की नजर इस बार छिंदवाड़ा पर है। शाह ने वहां पर भी कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। इस मौके पर अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव में महाकौशल की 38 सीटों के लिए रणनीति बताई। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड विजय दिलाने का संकल्प दिलाया।

हर हाल में जीतना है चुनाव : शाह

शाह ने नेताओं से कहा कि यह चुनाव बेहद अहम चुनाव हैं। राज्यों के विधानसभा चुनाव का असर अगले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। इसलिए इस चुनाव को हर हाल में जीतना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रयिता और गरीब कल्याण की योजनाएं बीजेपी की जीत का आधार बनेंगी। हर व्यक्ति तक इन योजनाओं को पहुंचना चाहिए। शाह ने दो टूक शब्दों में कहा कि बागियों की वजह से अधिकृत उम्मीदवारों को नहीं हारना चाहिए। जो नाराज हैं उनको मनाया जाए। उनको समझाया जाए कि सरकार बनेगी तो उनकी भी पूछ परख होगी।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल

छिंदवाडा जिले के जुन्नारदेव में अमित शाह की जनसभा में छिंदवाडा जिले के कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए। अमित शाह के सामने कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया और कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के कार्यवाहक अध्यक्ष विनय भारती के साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा। अमित शाह ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर डेहरिया और भारती का स्वागत किया।

हर घर तक जाएगी मोदी की चिट्ठी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 29 अक्टूबर को प्रदेश के 64 हजार 523 बूथों पर बीजेपी के 41 लाख कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर प्रदेश को लिखी गई उनकी चिट्ठी को घर-घर तक पहुंचाएंगे। मध्यप्रदेश की जनता के मन में पीएम मोदी हैं और पीएम मोदी जी के मन में मध्यप्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता है। जनता के मन में ये भरोसा और मजबूत करना है।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज MP BJP एमपी बीजेपी Assembly Elections विधानसभा चुनाव Amit Shah's three-day MP tour Amit Shah in MP to stop the rebellion अमित शाह का तीन दिनी एमपी दौरा बगावत थामने अमित शाह एमपी में