मनीष गोधा, JAIPUR. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के चुनावी रथ के बिजली के तारों से टकराने की घटना की जांच कराई जाएगी। राजस्थान सरकार ने इसके लिए अजमेर के संभागीय आयुक्त के अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। राजस्थान के गृह विभाग में इसके आदेश जारी किए हैं। कमेटी घटना के कारणों की जांच करेगी और भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो उसके लिए सुझाव भी देगी।
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार की ओर से अजमेर संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रथ से बिजली के तार टकराने के मामले में जांच कर 2 दिन में तथ्यात्मक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। कमेटी को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो, इसको लेकर सुझाव देने के लिए भी कहा गया है।
ये खबर भी पढ़िए..
फायर वर्क्स के संचालक के घर ED का छापा, जानिए सुरेश घिंघानी का सीएम भूपेश बघेल से क्या है रिश्ता
बाल-बाल बचे थे गृह मंत्री अमित शाह
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन, मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। वे पार्टी प्रत्याशी के प्रचार के लिए बीजेपी के रथ में सवार थे। जब वे बिदियाद में चौपाल सभा करके परबतसर जा रहे थे, इसी दौरान परबतसर के डांकोली मोहल्ले में बीजेपी का रथ बिजली के हाई टेंशन तारों से टकरा गया। तार टूटने से स्पार्किंग हुई, हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। गृह मंत्री अमित शाह बाल-बाल बच गए।