अमित शाह बोले- रुठे फुफाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, उनसे तो 10 दिन बाद बात करेंगे, अभी चुनाव पर रखे फोकस

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
अमित शाह बोले- रुठे फुफाओं पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, उनसे तो 10 दिन बाद बात करेंगे, अभी चुनाव पर रखे फोकस

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी ने ताकत झोंक दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एमपी चुनाव को लेकर लगातार नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले रखी है। तीन दिन एमपी दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने उज्जैन संभाग की बैठक की, जिसमें उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र दिया। साथ ही असंतुष्टों को मनाने का फॉर्मूला भी नेताओं को दिया।

शाह ने दिया शादी वाला उदाहरण

बैठक में अमित शाह ने कहा कि चुनाव भी शादी जैसा ही होता है। जैसे शादी में फूफा रुठ जाते हैं, वैसे ही चुनाव में भी कुछ फूफा रुठे हुए हैं। उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आप तो चुनाव कैसे जीते, इस पर ज्यादा ध्यान लगाओ। टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर कुछ लोग रुठे हैं, उन पर अभी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इन सबसे दस दिन के बाद बात करेंगे।

शाह ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

बैठक से इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शहीद पार्क क्षेत्र में उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। इस सभा के बाद शाह ने महाकालेश्वर मंदिर में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन किए।

संयोजक, प्रभारी और जिलाध्यक्षों की ली बैठक

उज्जैन में अमित शाह ने विधानसभा संयोजकों एवं प्रभारी और जिलाध्यक्षों की बैठक ली। इस दौरान उन्होने सभी जिला अध्यक्षों से उनके जिले की विधानसभा सीटों को लेकर अलग-अलग चर्चा की। शाह ने पूछा कि आपके क्षेत्र की कितनी सीट जीत रहे हो। बीजेपी प्रदेश और राष्ट्रीय इकाई ने जो काम आपको दिए थे, उनका लाभ सभी को मिला या नहीं। हमें हर हाल में विधानसभा चुनाव जीतना है। इस चुनाव का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। बीजेपी के लोगों को अब विपक्ष में बैठने की आदत कम रह गई है। इस वजह से मतदान केंद्र स्तर तक आप सब पूरी तरह काम में जुट जाएं, तभी हमारी जीत होगी।

Bhopal News भोपाल न्यूज Home Minister Amit Shah गृह मंत्री अमित शाह MP Assembly elections एमपी विधानसभा चुनाव Amit Shah visit to Ujjain Shah's blunt stance on dissidents अमित शाह का उज्जैन दौरा असंतुष्टों पर शाह की दो टूक