वेंकटेश कोरी, JABALPUR. महाकौशल अंचल के केंद्र बिंदु जबलपुर में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार, 28 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक ली। जबलपुर के रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्य समिति के सदस्यों के अलावा पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक में मध्य प्रदेश चुनाव के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, सह प्रभारी अश्वनी वैष्णव, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बैठक के पहले अमित शाह ने गोदाम चौक पहुंचकर गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह को नमन किया।
अमित शाह की दो टूक, पार्टी प्रत्याशी की हो जीत
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जबलपुर के संभागीय बीजेपी कार्यालय में बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की मंशा साफ की। उन्होंने नेताओं से कहा है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी की जीत हर हाल में सुनिश्चित हो। इसके लिए अभी से ही सभी मुस्तैद हो जाएं और केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताकर उन्हें पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रेरित करें।
आदिवासी वोट बैंक को साधने का प्रयास
आदिवासी वीर सेनानी अमर शहीद शंकर शाह और रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आदिवासी वोट बैंक को भी साधने की कोशिश की, क्योंकि महाकौशल अंचल में आदिवासियों की अच्छी खासी आबादी है और कई सीटों की जीत हार में आदिवासी मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते रहे हैं। सियासत के जानकारों का कहना है कि चुनाव के मौके पर अमित शाह का व्यस्त कार्यक्रमों के बीच आदिवासी जननायकों के बलिदान स्थल पर पहुंचना और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करना भी बीजेपी के चुनाव की रणनीति का हिस्सा हो सकता है