संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में केंद्रीय मंत्री अमित शाह तीन दिन के मप्र दौरे पर हैं। वह रविवार को शाम को इंदौर आकर उज्जैन जाएंगे और फिर रात को इंदौर लौटकर ब्रिलयंट कन्वेंश सेंटर में रात में रूकेंगे। पहले कार्यक्रम था कि सोमवार को वह संभागीय बैठक लेंगे, लेकिन अब वह निरस्त कर दी गई है क्योंकि सोमवार को ही नामांकन का अंतिम दिन है और विधानसभाओं में नामांकन रैली और अन्य कार्यक्रम है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सोमवार को नामांकन के दौरान इंदौर में नहीं रहेंगे, हालांकि बताया जा रहा है कि प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा रहेंगे। उधर, कांग्रेस के सभी प्रत्याशी भी एक साथ नामांकन फिर से भरेंगे और इस दौरान पीसीसी चीफ कमलनाथ सोमवार को इंदौर आ रहे हैं।
शाह के लिए ट्रैफिक डायवर्टेड रहेगा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर चलते यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर रोड, लवकुश चौराहा, उज्जैन रोड बरोली टोल नाका से वह उज्जैन पहुचेंगे। गृह मंत्री पुनः इसी मार्ग से लवकुश चौराहा होते हुए एमआर 10, चन्द्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, न्यायनगर चौराहा होते हुए बीसीसी पहुंचेंगे। 30 अक्टूबर को बीसीसी से बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड होते हुए इंदौर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
- 29 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात्रि 11 बजे तक - देवास नाका से बापट चौराहा होते हुए लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड व उज्जैन रोड पर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- 30 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से - देवास नाका चौराहा से बापट चौराहा, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर रोड पर भारी वाहनों का आवगमन अमित शाह के आगमन और इंदौर से प्रस्थान तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
- भारी वाहनों के अलावा वीआईपी के आवागमन के दौरान आवश्यकतानुसार तात्कालिक आम वाहनों को रोका जाएगा या परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा। यातायात का संचालन सुगमता से हो सके इसके लिए यातायात व्यवस्था में पर्याप्त बल लगाया गया है।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज शाम को इंदौर में
रविवार शाम राजनाथ सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और विधानसभा एक के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय क उद्घाटन के लिए आ रहे हैं। वह यहां पर संबोधित भी करेंगे। अभी तक विजयवर्गीय और रमेश मेंदोला दोनों ने ही नामांकन दाखिल नहीं किया है, बाकी सभी बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।