3 दिनों के लिए मध्यप्रदेश आ रहे अमित शाह, जबलपुर में लेंगे पदाधिकारियों की बैठक, जुन्नारदेव भी जाएंगे

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
3 दिनों के लिए मध्यप्रदेश आ रहे अमित शाह, जबलपुर में लेंगे पदाधिकारियों की बैठक, जुन्नारदेव भी जाएंगे

JABALPUR. मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव का पूरा जिम्मा उठा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अब 3 दिनों तक मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। वे दोपहर 12.40 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार और सुमित्रा बाल्मीक भी मौजूद रहेंगे। शाह डुमना एयरपोर्ट से जबलपुर के मालगोदाम चौक पहुंचकर राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, जिसके बाद बीजेपी संभागीय कार्यालय में नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

रूठों को मनाने और कांग्रेस को घेरने की बनेगी रणनीति

माना जा रहा है कि पिछले दिनों जबलपुर में टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष से निपटने, रूठों को मनाने का जिम्मा पार्टी के दिग्गजों को सौंपा जाएगा। शाह असंतुष्टों से वन-टू-वन चर्चा भी कर सकते हैं। वहीं जिन सीटों पर बीजेपी को कांग्रेस से चुनौती मिल रही है, वहां की रणनीति तैयार की जाएगी। जबलपुर में ढाई घंटे तक अमित शाह रुकेंगे, इसके बाद वे छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव के लिए रवाना हो जाएंगे।

महाकौशल की 38 सीटों पर नज़र .

महाकौशल अंचल को प्रदेश की सत्ता की चाबी माना जाता है यही वजह है कि कांग्रेस और भाजपा की नजर हमेशा से ही महाकौशल की 38 सीटों पर रही है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर में आयोजित बैठक के दौरान महाकौशल की 38 सीटों को लेकर भी समीक्षा कर सकते हैं और पार्टी की मौजूदा स्थिति का आंकलन करने के साथ ही नेताओं को जिम्मेदारियां भी सौंप सकते हैं।

MP News एमपी न्यूज Amit Shah coming to Jabalpur on MP tour for 3 days Shah will also visit Chhindwara जबलपुर आ रहे अमित शाह 3 दिन एमपी दौरे पर छिंदवाड़ा भी जाएंगे शाह