संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव की वोटिंग के सात दिन पहले बीजेपी पूरी तरह से राम मंदिर पर आ गई है। विकास के साथ सनातन धर्म का मुद्दा तो चल ही रहा था और इसमें अब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख के बाद यह मुद्दा पूरी तरह से चरम पर आ गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार (11 नवंबर) को इंदौर रीजन में थे उन्होंने धार और बेटमा (देपालपुर विधानसभा इंदौर जिला) में चार सभा और 13 किमी का रोड शो किया और इसमें बार-बार अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर की बात दोहराई
युवाओं को भी रामलला के दर्शन कराने की बात
शाह ने बुजुर्गों की तर्ज पर युवाओं को तीर्थ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, मप्र में फिर बीजेपी सरकार बनने के बाद युवाओं को बारी-बारी से रामलाल के दर्शन करवाएंगे। शाह ने मनावर, बदनावर और धार विधानसभा में सभा को संबोधित किया जबकि गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली।
मप्र में तीन दिवाली मनाने का आह्वान
शाह ने कहा कि मप्र में इस बार तीन दिवाली मनानी है। पहली रविवार को। दूसरी 3 दिसंबर को मनाएंगे जब बीजेपी सरकार बनेगी। तीसरी 22 जनवरी 2024 को मनाएंगे जब अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजित होंगे।
सोनिया के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया
शाह ने देपालपुर में तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में आदेश गांधी परिवार और निर्देश कमलनाथ का होता है, लेकिन कपड़े दिग्विजय के फटते हैं। उन्होंने फिर से सोनिया के विदेशी मूल का मुद्दा उठाया। बोले- आप वोट यहां देंगे, करंट इटली तक जाएगा। राहुल, कमलनाथ और दिग्विजय की जोड़ी तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा है। जातिगत जनगणना पर बोले ओबीसी आरक्षण व जातिगत जनगणना की वकालत करने वालों ने ही मंडल कमीशन की रिपोर्ट खारिज की थी।
मोदी के कामों को गिनाया
शाह ने भाषणों में मोदी सरकार औऱ् पीएम नरेंद्र मोदी के कामों को जमकर गिनाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। पहले पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और धमाके कर चले जाते थे। मोदी ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दी। शाह ने कहा कि 2024 में केंद्र में फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना है तो पहले 2023 में मप्र में बीजेपी सरकार बनाना होगी।
सिंधिया ने करीबी सिलावट के लिए सांवेर में किया प्रचार
उधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सांवेर विधानसभा के कांकरिया में शनिवार को तुलसी सिलावट के लिए चुनावी सभा की। उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस गारंटी नहीं घोटाला लेकर आएगी। जिन्होंने 2जी घोटाला किया अब वह 5जी घोटाला करेंगे। कांग्रेस की मुहब्बत की दुकान में केवल नफरत का सामान होता है। बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश में हर संभाग में आईआईटी की तर्ज पर संस्थान बनेंगे।