DANTEWADA. विधानसभा चुनाव के लिए अब प्रचार शुरू हो गए हैं। इस बीच आज (12 सितंबर) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह सुबह 11.20 बजे नई दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होकर 1.20 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से बीएसएफ के हेलीकाप्टर में दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। यहां मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर यात्रा को शुरू करेंगे। इससे पहले दंतेवाड़ा में आम सभा भी होगी। शाह वे शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे, उनका छह माह के भीतर यह दूसरा बस्तर दौरा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए BJP नेता जुटे
दरअसल, छत्तीसगढ़ में परिवर्तन के संकल्प के साथ भाजपा मंगलवार से परिवर्तन यात्रा शुरू कर रही है। आज से शुरू हो रही इस यात्रा के दौरान 45 आम सभा, 32 स्वागत सभा और 5 रोड शो होंगे। संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और सहयोगी के रूप में निरंजन सिन्हा और सचिन बघेल रहेंगे। इसी तरह दूसरी यात्रा 15 से शुरू होगी। इसमें 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र तक पहुंचकर 1,261 किमी का सफर तय करेगी। इस दौरान 39 आम सभा, 53 स्वागत सभा और 2 रोड शो होंगे।
यात्रा के जरिए भूपेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच लाएंगे
परिवर्तन रथ के पोस्टर में बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह, सांसद सरोज पाण्डेय और लता उसेंडी की फोटो भी लगी है। इस यात्रा के जरिए बीजेपी केंद्र सरकार की उपलब्धियों और भूपेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएगी। यात्रा के दौरान बीजेपी अपने 108 पेज के आरोप पत्र का सारांश पत्रक भी लोगों के बीच बांटेगी। परिवर्तन रथ के एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी चलेंगे। इसमें बीजेपी के आरोप पत्र के बिंदुओं पर बने वीडियो भी दिखाए जाएंगे।