बेटे को टिकट न दिए जाने से नाराज पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने छोड़ी BJP, बसपा को ज्वाइन किया, बेटा लड़ेगा बीएसपी से चुनाव

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बेटे को टिकट न दिए जाने से नाराज पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने छोड़ी BJP, बसपा को ज्वाइन किया, बेटा लड़ेगा बीएसपी से चुनाव

BHOPAL. रिटायर्ड आईपीएस और पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने अब बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए बाय-बाय कह दिया है। रूस्तम सिंह टिकट वितरण को लेकर पार्टी से नाराज चल रहे थे। रूस्तम सिंह साल 2003 से लेकर 2013 तक विधानसभा चुनाव जीते और मंत्री भी रहे थे। इस बार उनका बेटा राकेश सिंह टिकट का दावेदार था लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। रूस्तम सिंह मध्यप्रदेश के खेल, खाद्य, स्वास्थ्य समेत पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री भी रहे थे।

बसपा की सदस्यता ली

बता दें कि दो दिन पहले ही रूस्तम सिंह के पुत्र राकेश ने बीएसपी ज्वाइन की थी और मुरैना विधानसभा से चुनावी ताल ठोंक दी थी। इस पर बीजेपी कोई कार्रवाई करती इससे पहले ही रूस्तम सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। अपने दो लाइन के इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देता हूं, साथ ही समस्त पदों के उत्तरदायित्व से भी इस्तीफा देता हूं।

कंसाना को दी थी टिकट

बीजेपी ने इस बार मुरैना से सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह कंसाना को टिकट दिया था, जिसके बाद से रूस्तम सिंह के बेटे राकेश लगातार विरोध कर रहे थे और आखिरकार उन्होंने 2 दिन पूर्व पार्टी छोड़ बीएसपी की सदस्यता ले ली थी। बीएसपी ने उन्हें मुरैना से उम्मीदवार भी घोषित किया है। उनके चुनाव मैदान में ताल ठोंकने के बाद मुरैना में त्रिकोणीय संघर्ष के हालात बन रहे हैं।

MP News एमपी न्यूज़ Former minister Rustam Singh left BJP joined BSP son will contest elections from BSP पूर्व मंत्री रूस्तम सिंह ने छोड़ी BJP बसपा को ज्वाइन किया बेटा लड़ेगा बीएसपी से चुनाव