/sootr/media/post_banners/cf6aa3d09f3bcdfd718ea6dabce69f48d45f9e9ec0459e25148d14e69b0cfe90.jpg)
ALWAR. जुलाई के महीने में सोशल मीडिया पर दोस्त बने पाकिस्तानी शख्स से शादी करने पाकिस्तान जा पहुंची अंजू को अब इंडिया वापस आना है। उसने पाकिस्तान सरकार से भारत लौटने के लिए एनओसी का आवेदन दिया है। अंजू के पाकिस्तानी पति का दावा है कि एनओसी मिलते ही अंजू इंडिया आकर अपने बच्चों से मिलेगी, जिनसे मिलने वह काफी ज्यादा मानसिक रूप से परेशान है।
अंजू को भूल चुके अरविंद के जख्म फिर हुए ताजा
पाक मीडिया में चल रहीं अंजू की वापसी की खबरों ने अंजू के भारतीय पति अरविंद के जख्म ताजा कर दिए हैं। वह कहता है कि इस बारे में उसकी अंजू से कोई बात नहीं हुई है। उसका कहना है कि मीडिया से ही यह जानकारी मिली है। अगर वो भारत आती है तो कहां रहेगी इस बारे में भी उसका कहना है कि वह नहीं जानता। उधर अंजू के पाकिस्तानी पति ने कहा है कि हम संबंधित मंत्रालय को एनओसी के लिए अप्लाई कर चुके हैं, इसकी प्रक्रिया लंबी होती है, जिसका हम इंतजार कर रहे हैं। अंजू को अपने बच्चों से मिलना है। जिसके लिए वह काफी ज्यादा परेशान है।
सरकार उससे निपटे, मैं बच्चों के साथ खुश
अंजू के भारतीय पति अरविंद का कहना है कि यदि वह वापस आती है तो सरकार उससे पूछताछ करेगी, मुझे अब उससे कुछ लेना-देना नहीं है। बता दें कि अंजू पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है। वहीं भिवाड़ी पुलिस का कहना है कि अभी इस बाबत कोई सूचना नहीं आई है। इस मामले में स्टडी करने के बाद देखा जाएगा कि कानूनन क्या कार्रवाई की जा सकती है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us