/sootr/media/post_banners/db28f0c8775633c7e1e4f82f6c588ff5e79ca2d52c3df0460326bddff469f648.jpg)
ANUPPUR. अनूपपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बीजेपी नेता जय गणेश दीक्षित ने चप्पल से आदिवासी बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस, बीजेपी पर कई सवाल उठा रही है। हालांकि पार्टी ने बीजेपी नेता जय गणेश दीक्षित को नोटिस देकर जवाब तलब किया था। उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने बताया कि बुजुर्ग के साथ मारपीट के मामले में जितेंद्र कुशवाहा और गणेश दीक्षित के खिलाफ SC/ST एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
इस नेता ने बता दी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की जाति, जानिए कैसे किया खुलासा
मृतक के बुजुर्ग साथी की चप्पल से पिटाई
दरअसल पिचरवाही गांव में रहने वाला बरनू गोंड (57) अपने साथी भोमा सिंह (60) के साथ मोटरसाइकिल से राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक को पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से भोमा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी बरनू घायल हो गया। बीजेपी नेता जय गणेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उसने बरनू से मृतक के बारे में पूछताछ की। हालांकि बरनू कुछ भी नहीं बोल पाया। जवाब ना मिलने पर गणेश ने बरनू के साथ चप्पल से पिटाई करना शुरू कर दी।
ये खबर भी पढ़िए...
कमलनाथ ने बीजेपी से पूछे तीखे सवाल
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आदिवासियों से इतनी नफरत क्यों है? इस मामले में गणेश का कहना है कि हादसे के बाद भोमा सिंह की सांसें चल रही थीं। उसके साथी बरनू सिंह को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन वह शांत नहीं हुआ और गालीगलौज कर रहा था। इस दौरान भोमा की मौत हो गई। इसलिए उसने बरनू के साथ मारपीट की।
ये खबर भी पढ़िए...
असंतुष्टों के दलबदल का सिलसिला जारी, महाकौशल और मालवा के कई नेता आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ
गणेश पार्टी से निष्कासित
बता दें बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने गणेश को भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पद से हटाकर पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी समाज सेवा को एक संकल्प लेकर चलती हैं। ऐसे लोगों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है, जो मारपीट करें, अहिंसा करें।