असम CM हिमंता का दावा, बोले- 60+ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी BJP, घोटालों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
असम CM हिमंता का दावा, बोले- 60+ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी BJP, घोटालों को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के स्टार प्रचारक असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। रविवार को सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भाटापारा में जनसभा को संबोधित करते हुए 60 से ज्यादा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया। इस दौरान सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने महादेव सट्टा एप केस और पीएससी घोटाले को लेकर भूपेश सरकार पर निशाना साधा।

पीएससी घोटाले को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी प्रत्याशी शिवरतन शर्मा के पक्ष में प्रचार करते हुए असम के मुख्यमंत्री कोयला घोटाला, पीएससी घोटाले का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में जमकर घोटाले हुए हैं, इन्होंने भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला किया है। राज्य के किसान, मजदूर, महिलाओं और सभी वर्गों के लिए बेहतर योजना है जिसकी गारंटी नरेंद्र मोदी है, क्योंकि मोदी ने जो कहा वो किया। वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर कहा कि उसे लेकर लोग विश्वास नही करेंगे। वहीं शिवरतन शर्मा ने दावा किया है कि बीजेपी की सरकार आते ही भाटापारा को जिले का दर्जा दिया जाएगा।

भगवान महादेव के नाम पर भी घोटाला

तखतपुर विधानसभा के सकरी में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने सबसे पहले महादेव सट्टा एप को लेकर सीएम बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, देश में करप्शन भी होता है मामले भी आते हैं, लेकिन पहली बार यह सुनने में आया है कि महादेव के नाम पर भी लूटा जाता है। राज्य की कांग्रेस सरकार ने महादेव के नाम पर एप बनाकर महादेव को बदनाम कर दिया। आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार को अगर लूटना ही था तो महादेव एप का नाम देकर बघेल, हिमंता एप बना देते। छत्तीसगढ़वासी महादेव के भक्त हैं। चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ के महादेव के भक्त इसका हिसाब करेंगे और चुनाव के बाद खुद महादेव इनका हिसाब कर देंगे।

बीजेपी नेताओं की हत्या पर असम सीएम ने जताया शोक

नक्सलवाद पर बड़ा हमला बोलते हुए असम सीएम ने कहा कि, आज दुखद दिन है, दो-दो लोगों की हत्या हो गई है दोनों बीजेपी के लोग हैं। यहां भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़िया लोग नहीं बल्कि नक्सली उनके साथ हैं। नक्सलियों के सहारे ही भूपेश पहले चरण का मतदान जीतना चाहते हैं। लेकिन जैसे अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से मिलिटेंसी को खत्म किया, जैसे मोदी जी ने पाकिस्तान को टाइट किया, वैसे ही अगले 5 साल में हम देश से नक्सली को भी खत्म करेंगे।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

असम सीएम ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल और प्रियंका गांधी का गारंटी खुद उनकी मां नहीं ले सकती। ऐसे में कौन उनके बात का विश्वास करेगा। आगे उन्होंने कहा कि, इतना अनएंपलॉयड लड़का लड़की मैंने जीवन में नहीं देखा है। उनके पास कोई काम धंधा नहीं है, पूरे देश में केवल वे घूमते रहते हैं। यही नहीं खुद हवाई जहाज में घूमते हैं और बोलते हैं मोदी जी हवाई जहाज में क्यों घूमते हैं। थोड़े दिन पहले वे उजबेगिस्तान से घूमकर आए हैं जहां बाबर का जन्म हुआ था। लोग राम जन्मभूमि जा रहे हैं और ये बाबर जन्मभूमि जाकर आ रहे हैं।

मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब पर का विरोध करता हूं

उन्होंने कहा कि मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब पर का विरोध करता हूं तो कांग्रेस के लोग इलेक्शन कमिशन में मेरी शिकायत करते हैं। बोलते हैं अकबर का अपमान किया है। आज मैंने छत्तीसगढ़ में वादा किया है कि अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ मैं जिंदगी के लास्ट मोमेंट तक बोलते रहूंगा। आपको जहां शिकायत करना है वहां शिकायत करते रहे।

Raipur News रायपुर न्यूज Assam CM Himanta Biswa Sarma promises BJP's victory on 60+ seats Assam CM Himanta's visit to Chhattisgarh Chhattisgarh Assembly visit असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा 60+सीटों पर बीजेपी की जीत का वादा असम सीएम हिमंता की छत्तीसगढ़ दौरा छत्तीसगढ़ विधानसभा दौरा