आमिर खान, TIKAMGARH. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के टीकमगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर आज अल सुबह असम की चार सदस्यीय टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। इस बारे में जब समर्थकों को पता चला तो वह यादवेंद्र सिंह के घर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। यादवेंद्र के बंगले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
जांच जारी है-
कोतवाली के थाना प्रभारी आनंद राज ने जानकारी दी है कि यादवेंद्र के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला के खिलाफ असम में कोई फ्रॉड का मामला है। इसलिए, उसी मामले की जांच पड़ताल करने पुलिस यहां पहुंची है। थाना प्रभारी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर पूरा मामला क्या है। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि अभी जांच चल रही है। जांच के बाद सारी जानकारी साझा की जाएगी। कुछ लोग इस कार्यवाही को राजनैतिक दृष्टिकोण से देख रहे हैं।
पूर्व मंत्री के बेटे से पूछताछ
इस मामले में कांग्रेसियों का कहना है पुलिस ने बीजेपी के इशारे पर उनके प्रत्याशी को परेशान के लिए करने ये दबिश दी है। लेकिन, कोतवाली थाना प्रभारी ने इस कार्यवाही को कोर्ट के आदेश पर होना बताया है। फिलहाल, पूरे इलाके का माहौल अभी गर्म है। भारी पुलिस बल तैनात है और पूर्व मंत्री के बेटे शाश्वत सिंह बुंदेला से बंद कमरे में पूछताछ की जा रही है।