BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता प्रचार में लगे हैं। इस बीच शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी प्रीतम लोधी के काफिले पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। लोगों द्वारा पथराव भी किया गया। जानकारी के मुताबिक लोधी का करारखेड़ा गांव में जनसंपर्क था। प्रीतम लोधी जैसे ही इस गांव में पहुंचे, यहां पर नारेबाजी को लेकर पहले विवाद शुरू हो गया। इसके बाद कुछ लोगों ने बीजेपी समर्थक नेताओं पर पथराव कर दिया। इस पथराव में 12 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा है और कई लोग घायल हुए हैं। इस पथराव के बाद भगदड़ की स्थिति बन गई थी।
पाटन में बसपा प्रत्याशी पर हमले की कोशिश
वहीं जबलपुर के पाटन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जंग हिंसा में बदलती नजर आ रही है। रविवार (12 नवंबर) को पाटन विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तान सिंह लोधी जब अपने कार्यकर्ताओं के साथ ग्राम डूडी में जनसंपर्क कर रहे थे इसी बीच दो युवकों में विवाद होने लगा और देखते ही देखते उनमें से एक ने बसपा प्रत्याशी तान सिंह लोधी पर हमले की कोशिश की। अचानक हुए हमले से बचने के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी तान सिंह लोधी ने खेत की तरफ दौड़ लगाई और अपनी जान बचाई लेकिन इस बीच पाटन विधानसभा क्षेत्र से बसपा के चुनाव प्रभारी अजय अहिरवार बीच में आ गए और हमलावर ने लाठी से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे चुनाव प्रभारी अजय अहिरवार के सिर में चोट आई है।
थाने पहुंचे बसपा प्रत्याशी और कार्यकर्ता
पाटन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डूडी में हुए इस हमले के बाद क्षेत्र के विधानसभा प्रत्याशी तान सिंह लोधी और अन्य कार्यकर्ता पाटन थाने पहुंचे, जहां पुलिस में अज्ञात आरोपियों द्वारा हमला किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई, बसपा प्रत्याशी का कहना है कि अगर डूडी ग्राम से उन्होंने जान बचाकर खेत की तरफ दौड़ नहीं लगाई होती तो उनकी जान भी जा सकती थी उन्होंने इस हमले के पीछे बड़ी साजिश की संभावना भी जताई है। बताया जा रहा है कि जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ ग्राम डूडी की तरफ गए तो वहां करीब दो दर्जन लोग झुंड लगाए खड़े हुए थे और इसी बीच दो लोग आपस में लड़ने लगे इसी झगड़े के दौरान देखते ही देखते एक शख्स ने प्रत्याशी पर हमले की कोशिश की। बसपा प्रत्याशी के मुताबिक जब वे दौड़ लगाकर गाड़ी की तरफ पहुंचे तब भी एक आरोपी ने तराजू के बांट और पत्थर से भी उन पर हमले की कोशिश की थी।