वोटिंग के बाद नई चुनौती, कैसे मैनेज करेंगे काउंटिंग सेंटर, दोनों पार्टियां जुटी कार्यकर्ताओं को सिखाने में...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
वोटिंग के बाद नई चुनौती, कैसे मैनेज करेंगे काउंटिंग सेंटर, दोनों पार्टियां जुटी कार्यकर्ताओं को सिखाने में...

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद नतीजों को लेकर जोड़ घटाव शुरू हो गया है। सबके अपने-अपने अनुमान हैं। प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था। 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे, तब तक सब अपने-अपने हिसाब से गुणा-भाग लगा रहे है। जब तक परिणाम ना आ जाए तब तक मतगणना को लेकर चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी कांग्रेस भी पूरी तरह से अलर्ट है। किसी भी तरह की गड़बड़ी ना हो इसलिए दोनों ही पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों और काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट को खास टिप्स देंगे।

काउंटिंग पर BJP-कांग्रेस का फोकस

प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य दल मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं। कांग्रेस ने 26 नवंबर को सभी कैंडिडेट्स और निर्वाचन अभिकर्ताओं को भोपाल बुलाया है। यहां पर उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। पार्टी ने अपने सभी 230 उम्मीदवारों की ट्रेनिंग के लिए भोपाल में बैठक रखी है। यहां प्रत्याशियों के साथ-साथ एजेंट्स को भी टिप्स दिए जाएंगे। बता दें मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को की जानी है।

ये खबर भी पढ़िए...

गुणा-भाग में लगी पार्टियां, शर्त लगाने वालों के वायरल हो रहे हैं लैटर, इस हॉट सीट पर तो शर्त लगाने की हद हो गई पार....

BJP के नेताओं ने मतगणना को लेकर किया मंथन

बीजेपी के नेताओं ने काउंटिंग की तैयारियों को लेकर बीजेपी ऑफिस में बैठक की। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, घोषणा पत्र समिति के संयोजक जयंत मलैया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद थे। बैठक में मतगणना समेत कई विषयों पर चर्चा हुई और इसके लिए रणनीति बनाई गई। बता दें, वोटिंग के बाद पहली बार भोपाल में प्रदेश बीजेपी की बड़ी बैठक हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम शिवराज ने एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है।

ये खबर भी पढ़िए...

सहारा से पीड़ित निवेशकों के लिए आई अच्छी खबर, 25 हजार करोड़ कब्जे में लेकर पीड़ितों को बंटवाएगी सरकार

मतगणना की तैयारी में जुटी पार्टियां काउंटिंग पर BJP-कांग्रेस का फोकस MP News BJP-Congress focus on counting MP Assembly Elections 2023 parties busy preparing for counting एमपी न्यूज मप्र विधानसभा चुनाव 2023