मालवा-निमाड़ की 66 में 41 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी साफ, बीजेपी के 25 सीटों की सूची डैमेज कंट्रोल के लिए अटकी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
मालवा-निमाड़ की 66 में 41 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी साफ, बीजेपी के 25 सीटों की सूची डैमेज कंट्रोल के लिए अटकी

संजय गुप्ता, INDORE. मालवा-निमाड़ की 66 सीटों पर कांग्रेस ने जहां 15 अक्टूबर और फिर 19 अक्टूबर को दो सूची जारी कर स्थिति क्लीयर कर दी, वहीं बीजेपी 17 अगस्त, 25 सितंबर और फिर नौ अक्टूबर तो तीसरी सूची जारी करने के बाद भी कुल 41 प्रत्याशी ही घोषित कर सकी है। बीजेपी ने भितरघात से बचने के लिए अभी भी 25 प्रत्याशियों की सूची रोकी हुई है। यह सूची 20 अक्टूबर को आज जारी होने की बात कही जा रही है। इंदौर में इंदौर की विधानसभा तीन, पांच और महू भी रूकी हुई है।

यह सीट बीजेपी ने अभी रोकी हुई है

बीजेपी की सुसनेर, शुजालपुर, कालापीपल, बागली, मंधाता, खंडवा, पंधाना, नेपानगर, बुरहानपुर, बड़वाह, खरगोन., भगवानपुरा, सेंधवा, सरदारपुर, मनावर, धार, इंदौर तीन, पांच और महू, महिदपुर, उज्जैन उत्तर, बड़नगर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट सीट अभी रूकी हुई है।

सत्ता में आना है तो मालवा-निमाड़ जीतना ही होगा

प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 66 सीट अकेले मालवा-निमाड़ रीजन में हैं। यहां जो भी विजयी होता है वह सत्ता में आता है। कांग्रेस ने 2018 चुनाव में 34 सीट जीती, बीजेपी केवल 29 पर समिटी, तीन निर्दलीय के खाते में थी। कांग्रेस सत्ता में आई। उपचुनाव में कांग्रेस हारकर 29 पर रह गई, बीजेपी 34 हो गई, बीजेपी सत्ता में आ गई।

मालवा-निमाड की 66 सीटों पर यह है कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी स्थिति

165- सुसनेर- कांग्रेस से भैरोसिंह बापू जो बीता चुनाव निर्दलीय गुड्‌डु भाई उर्फ विक्रम सिंह राणा से हारे थे।– बीजेपी अभी घोषित नहीं

166- आगर एससी- कांग्रेस से विपिन वानखेड़े, 2018 चुनाव हारे लेकिन उपचुनाव जीते थे, बीजेपी से मधु गेहलोत

167-शाजापुर- कांग्रेस से मौजूदा विधायक हुकुम सिंह कराडा, बीजेपी से अरूण भीमावात

168- शुजालपुर- रामवीर सिंह सिकरवार कांग्रेस से, बीजेपी अभी घोषित नहीं

169- कालापीपल- कुणाल चौधरी कांग्रेस के मौजूदा विधायक, बीजेपी से घोषित नहीं

170- सोनकच्छ एससी- कांग्रेस से मौजूदा विधायक सज्जनसिंह वर्मा, बीजेपी से डॉ. राजेश सोनकर

171- देवास- कांग्रेस के प्रदीप चौधरी, बीजेपी से मौजूदा विधायक गायत्री पंवार

172- हाटपिपल्या- कांग्रेस से राजवीर सिंह बघेल, नया टिकट पहले मनोज चौधरी थे जो बीजेपी में गए अब बीजेपी से मौजूदा विधायक व प्रत्याशी भी

173- खातेगांव- कांग्रेस से दीपक जोशी, बीजेपी से आशीष गोविंद शर्मा

174- बागली एसटी- कांग्रेस से गोपाल भौंसले, बीजेपी अभी घोषित नहीं

175- मंधाता – उत्तम पाल सिंह को टिकट, यह कांग्रेस विधायक नरारायण पटेल के बीजेपी में जाने के बाद उपचुनाव लडे थे लेकिन हारे, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

176 हरसूद- कांग्रेस से सुखराम साल्वे, मंत्री विजय शाह बीजेपी से

177 खंडवा एससी- कांग्रेस से कुंदन मालवीय, बीजेपी से घोषित नहीं

178- पंधाना एसटी- रुपाली नंदू बारे, यह निर्दलीय लडी थी, कांग्रेस से छाया मोरे थी जिन्हें टिकट नहीं मिला, बीजेपी से घोषित नहीं

179- नेपानगर एसटी- कांग्रेस से गेंदू बाई चौहान, बीजेपी अभी नहीं

180- बुरहानपुर- कांग्रेस से सुरेंद्र सिंह शेरा, बीजेपी घोषित नहीं

181- भीकनगांव एसटी- यहां से मौजूदा विधायक झूमा सोलंकी को टिकट, बीजेपी से नंदा ब्रह्राम्णे सामने

182- बडवाहा- सचिन बिरला जीते थे वह बीजेपी में गए, यहां से अब नरेंद्र पटेल कांग्रेस से, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

183- महेश्वर एससी- डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ मौजूदा विधायक फिर, बीजेपी से राजकुमार मेव

184- कसरावद- कांग्रेस से सचिन यादव मौजूदा विधायक- बीजेपी से आत्माराम पटेल

185- खरगोन- मौजूदा विधायक रवि जोशी फिर, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

186- भगवानपुरा एसटी- मौजूदा निर्दलीय विधायक केदार डाबर को टिकट, विजय सोलंकी का काटा, बीजेपी से घोषित नहीं

187- सेंधवा एसटी- से मोंटू सोलंकी को कांग्रेस से, बीजेपी घोषित नहीं

188- राजपुर एसटी- मौजूदा विधायक बाला बच्चन को टिकट, बीजेपी से अंतर सिंह पटेल

189- पानसेमल एसटी- से चंद्रभागा किराडे को, बीजेपी से श्याम बर्डे

190- बडवानी एसटी- रंजन मंडलोई हारे थे फिर उन्हे टिकट, बीजेपी से प्रेम सिंह पटेल

191-  अलीराजपुर एसटी सीट- मौजूदा विधायक मुकेश पटेल को, बीजेपी से नागर सिंह चौहान

192-  जोबट एसटी- मौजूदा विधायक कलावती भूरिया की जगह सीमा पटेल को टिकट

193- झाबुआ एसटी- मौजूदा विधायक कांतिलाल भूरिया की जगह बेटे डॉ.विक्रांत भूरिया को टिकट, बीजेपी से भानू भूरिया

194- थांदला एसटी- वीर सिहं भूरिया मौजूदा विधायक को, बीजेपी से कालसिंह भांवर

195- पेटलावद एसटी- मेडा वाल सिंह मौजूदा विधायक को टिकट, बीजेपी से निर्मला भूरिया

196- सरदारपुर एसटी- मौजूदा विधायक प्रताप ग्रेवाल को, बीजेपी से घोषित नहीं

197- गंधवानी एसटी- उमंग सिंघार मौजूदा विधायक को ही, बीजेपी से सरदार सिंह मेडा

198- कुक्षी एसटी- हनी सुरेंद्र सिंह बघेल मौजूदा विधायक, बीजेपी से जयदीप पटेल

199- मनावर एसटी- कांग्रेस से विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, बीजेपी घोषित नहीं

200- धरमपुरी एसटी- मौजूदा विधायक पांछीलाल मेडा को ही, बीजेपी से कालू सिंह ठाकुर

201- धार से कांग्रेस से प्रभा गौतम, बीजेपी से घोषित नहीं

202- बदनावर से कांग्रेस से भंवर सिंह शेखावत, बीजेपी से राजवर्धन दत्तीगांव

203- देपालपुर- कांग्रेस से मौजूदा विधायक विशाल पटेल, बीजेपी से मनोज पटेल

204- इंदौर एक- कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, बीजेपी से कैलाश विजयवर्गीय

205- इंदौर दो- कांग्रेस से चिंटू चौकसे, बीजेपी से रमेश मेंदोला

206-  इंदौर तीन से पिंटू जोशी, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

207- इंदौर चार- कांग्रेस से राजा मंधवानी, बीजेपी से मालिनी गौड़

208- इंदौर पांच से कांग्रेस से सत्तू पटेल, बीजेपी घोषित नहीं

209- राउ इंदौर राउ- कांग्रेस से जीतू पटवारी, बीजेपी से मधु वर्मा

210- महू- कांग्रेस से रामकिशोर शुक्ला, बीजेपी से घोषित नहीं

211- सांवेर एससी- कांग्रेस से रीना सैतिया, बीजेपी से तुलसीराम सिलावट

212- नागदा-खाचरौद- मौजूदा विधायक दिलीप गुर्जर को कांग्रेस से, बीजेपी से तेजबहादुर सिंह

213- महिदपुर- दिनेश जैन को फिर टिकट बीता चुनाव हारे थे, बीजेपी से घोषित नहीं

214- तराना एससी- मौजूदा विधायक महेश परमार को, बीजेपी से ताराचंद गोयल को

215- घटिया एससी- मौजूदा विधायक रामलाल मालवीय को, बीजेपी से सतीश मालवीय को

216- उज्जैन उत्तर- माया त्रिवेदी बीता चुनाव निर्दलीय हारी थी, इस बार कांग्रेस से टिकट, कांग्रेस के महंत भारती का टिकट कटा, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

217- उज्जैन दक्षिण- कांग्रेस से चेतन प्रेमानारायण यादव, बीजेपी से मंत्री मोहन यादव

218- बड़नगर- कांग्रेस से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बीजेपी से घोषित नहीं

219- रतलाम ग्रामीण एसटी- कांग्रेस से लक्ष्मण डिंडोरे, बीजेपी से घोषित नहीं

220- रतलाम शहर- पारस सकलेचा कांग्रेस से, बीजेपी से चैतन्य कश्यप

221- सैलाना एसटी सीट- मौजूदा विधायक हर्ष विजय सिंह गेहलोत को टिकट, बीजेपी से संगीता चारेल

222- जावरा- कांग्रेस से हिम्मत श्रीमाल, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

223- आलोट एससी सीट- यहां से विधायक मनोज चावला को टिकट, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

224- मंदसौर - कांग्रेस ने विपिन जैन को टिकट दिया पहले नरेंद्र नाहटा लडे थे, नाहटा की सीट बदली, बीजेपी से यशपाल सिंह सिसौदिया घोषित

225- मल्हारगढ़ एससी- कांग्रेस से परशुराम सिसोदिया, बीजेपी से मंत्री जगदीश देवड़ा

226- सुवासरा- कांग्रेस से राकेश पाटीदाकर को दिया, उपचुनाव हारे थे, बीजेपी से हरदीप सिंह डंग जो कांग्रेस से आए थे

227- गरोठ- कांग्रेस से सुभाष सोजतिया, बीजेपी से घोषित नहीं

228- मनासा कांग्रेस ने नरेंद्र नाहटा को दिया, यहां कांग्रेस से उमराव हारे थे, बीजेपी से घोषित नहीं

229- नीमच- कांग्रेस से उमराव सिंह गुर्जर, बीजेपी से अभी घोषित नहीं

230- जावद- कांग्रेस से समंदर पटेल, बीजेपी से मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा

MP News एमपी न्यूज़ Malwa-Nimar equation candidates for 41 seats decided BJP has stopped candidates for 25 seats मालवा-निमाड़ का समीकरण 41 सीटों के प्रत्याशी तय बीजेपी रोके है 25 सीटों के प्रत्याशी