इंदौर की नौ सीटों के लिए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज से जिले में करेगी प्रवेश, बारिश के कारण बड़ी सभाएं नहीं रोड शो होंगे

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर की नौ सीटों के लिए बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा आज से जिले में करेगी प्रवेश, बारिश के कारण बड़ी सभाएं नहीं रोड शो होंगे

संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी की महत्वाकांक्षी जनआशीर्वाद यात्रा सोमवार 18 सितंबर को दोपहर में इंदौर जिले में प्रवेश करने जा रही है। उद्देश्य जिले की नौ विधानसभा सीटों पर बीजेपी के लिए महौल बनाना है। हालांकि भारी बारिश के बाद फेरबदल हुआ है और अब बड़ी सभाएं करने की जगह रोड शो को अधिक तरजीह दी गई है। इस यात्रा को संबोधित करने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस भी इंदौर पहुंच गए हैं और उन्होंने रविवार (17 सितंबर) रात को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से उनके घर मुलाकात भी की। इन यात्रा में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।

राऊ में होगा कवि सम्मेलन

बीजेपी ग्रामीण मीडिया प्रभारी वरुण पाल ने बताया कि 18 सितंबर सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर जिले में देपालपुर विधानसभा से प्रवेश करेगी। काली बिल्लोद से यात्रा की एंट्री होगी। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद बेटमा में सभा आयोजित होगी। यहां से मांचल, कलारिया, धरावरा, धन्नड़ होते हुए महू विधानसभा में प्रवेश करेगी। जहां विश्वास नगर, धार नाका, महूगांव, ड्रीम लैंड, मेनस्ट्रीट, आंबेड़कर जन्मभूमि किशनगंज, पिंगडंबर और राऊ विधानसभा के राऊ गोल चौराहे पर पहुंचेगी। राऊ में मन मंदिर आश्रम के पास ही यात्रा का विश्राम होगा। यहां कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इससे पहले एक सभा महू में भी आयोजित होगी। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के चलते अवकाश रहेगा।

WhatsApp Image 2023-09-18 at 11.29.46 AM.jpeg

शहरी सीमा में 20 सितंबर को आएगी यात्रा

यात्रा के शहर के संयोजक जवाहर मंगवानी ने बताया कि 20 सितंबर को इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा आ रही है। यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। वार्ड स्तर पर बैठकें हो गई है। विभिन्न टोलियां काम कर रही है। यात्रा के माध्यम से आम जनता का आशीर्वाद मिले। सरकार के बीस साल के रिपोर्ट कार्ड का वितरण यात्रा मार्ग में आने वाले घरों में होगा। शहर की विभिन्न विधानसभाओं में ये यात्रा भ्रमण करेगी। 950 मंचों से स्वागत होगा। विभिन्न समाज और वर्गों को भी मंच लगाने के लिए कहा गया है। यात्रा के आगे युवा बाइक से रैली निकालेगी। करीब 500 बाइक यात्रा के आगे चलेगी।

20 सितंबर को इस तरह होगी यात्रा

गोविंद मालू ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा 20 सितंबर प्रातः 9:00 बजे राऊ विधानसभा स्थित प्रतीक्षा ढाबा से प्रारंभ होकर भोलाराम उस्ताद मार्ग, राजीव गांधी सर्कल, चाणक्यपुरी चौराहा होते हुए दशहरा मैदान पानी की टंकी पर पहुंचेगी उसके पश्चात 4 नंबर विधानसभा की यात्रा महू नाका होते हुए बियाबानी,मालगंज, राज मोहल्ला होते हुए अंतिम चौराहा पहुंचेगी, यहां से एक नंबर विधानसभा की यात्रा प्रारंभ होकर गणेशगंज,खजूरी बाजार होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी, राजवाड़ा से विधानसभा क्रमांक 3 की यात्रा कृष्णापुरा छतरी, गौतमपुरा, रावजी बाजार होते हुए गाड़ी अड्डा पर पहुंचेगी। उसके पश्चात पांच नंबर विधानसभा में प्रवेश करते हुए मालवा मिल चौराहा, गोमा की फेल मेन रोड, पंचम की फेल होते हुए नेहरू नगर मेन रोड गली नंबर 5 में पहुंचेगी। उसके पश्चात विधानसभा क्रमांक 2 में प्रवेश करते हुए जीणमाता मंदिर पाटनीपुरा साईं मंदिर होते हुए परदेसीपुरा, शिवधाम, सुभाष नगर होते हुए कुलकर्णी नगर चौराहे पर समाप्त होगी। यात्रा 21 सितंबर को सांवेर होते हुए देवास जिले में जाएगी।


MP News एमपी न्यूज MP Assembly elections मप्र विधानसभा चुनाव BJP ambitious Janashiwad Yatra ambitious Janashiwad Yatra started बीजेपी की महत्वाकांक्षी जनआर्शीवाद यात्रा महत्वाकांक्षी जनआर्शीवाद यात्रा शुरू