BJP नेता की हत्या पर सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ, ममता बनर्जी की कार्बन कॉपी बन गए हैं भूपेश

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BJP नेता की हत्या पर सिद्धार्थ नाथ सिंह बोले- कांग्रेस और नक्सलियों के बीच सांठगांठ, ममता बनर्जी की कार्बन कॉपी बन गए हैं भूपेश

RAIPUR. बीजेपी मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेता मर्डर केस समेत कई मामले में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। रायपुर में प्रेस कांन्फ्रेंस में सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मोहला मानपुर में कांग्रेस के विधायक की उपस्थिति में बीजेपी कार्यकर्ताओं को काटने की बात कही जाती है और हमारे नेता की हत्या कर दी जाती है। इससे ये साबित होता है, सरकार की नक्सलियों से साठगांठ है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं की टारगेट किलिंग की जा रही है।

कांग्रेस में भारी खींचतान, खुली बगावत

यूपी के प्रयागराज से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से अपनी नीति और रणनीति बना रही है यह लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है। ढाई- ढाई साल का फार्मूला आया उसी समय से कांग्रेस में बगावत शुरु हो गई थी। कांग्रेस में टिकट जिनका काटा वो निर्दलीय लड़ रहे हैं या फिर जोगी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। बड़ी संख्या में कांग्रेसी छोड़कर जा रहे या कांग्रेस की रणनीति का एक बड़ा कारण है।

एग्जिट पोल में सत्ता के पास बीजेपी

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सिंह ने कहा कि उनको (कांग्रेस) लगता था कि बीजेपी सीमित रह जाएगी लेकिन जो पोल आया है वो बीजेपी को सत्ता के निकट ले जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिग्विजय सिंह से प्रेरणा लेते हुए यहां नक्सली को क्रांतिकारी समझने लगे हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रणनीति ममता बनर्जी से सीख रहे हैं। ममता बनर्जी के कार्बन कॉपी बन रहे हैं।

छत्तीसगढ़ में भय का माहौल

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भय का माहौल है, नेशनल हाईवे में नक्सल ब्लास्ट हुआ, गांव के गांव खाली कराए जा रहे हैं, नक्सली पर्चा फेंक रहे हैं। कांग्रेस वादाखिलाफी में नंबर वन है। सरकार की नक्सल नीति आज तक नहीं आई है। नौकरी के लिए एक भी बड़ा उद्योग सरकार ने उस इलाके में नहीं लगाया है। बस्तर की जनता समझदार है, सर्वे में ये दिख भी रहा है।

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ चुनाव Prayagraj MLA Siddharth Nath Singh nexus between Congress and Naxalites Siddharth Nath Singh targets Congress Chhattisgarh elections प्रयागराज विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह कांग्रेस और नक्सलियों में सांठगांठ सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना