छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, रायपुर में बुलडोजर से हुआ स्वागत, अब 1500 किलोमीटर का सफर

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा, रायपुर में बुलडोजर से हुआ स्वागत, अब 1500 किलोमीटर का सफर

Raipur.छत्तीसगढ़ में बीजेपी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। यह परिवर्तन यात्रा आज (26 सितंबर को) रायपुर पहुंची चुकी है। जहां यात्रा का 50 से ज्यादा जगह स्वागत किया गया है। इनमें से कई जगहों पर बुलडोजर में लदे फूलों से रथ का स्वागत किया गया है। इस परिवर्तन यात्रा के रथ में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद रहे हैं। रथ के साथ युवाओं की टोली भी बाइक के माध्यम से चली।

अब तक 1500 किलोमीटर का सफर

रायपुर से पहले बीजेपी की परिवर्तन यात्रा धरसींवा विधानसभा पहुंची, जहां बीजेपी के परिवर्तन रथ का भव्य स्वागत किया गया। परिवर्तन यात्रा भाटापारा से सिमगा, धरसीवां होते हुए राजधानी रायपुर पहुंची। परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के कई आला नेता भी शामिल हुए हैं, जिसमें केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड का नाम शामिल है। रायपुर पहुंचने के बाद ग्रामीण विधानसभा के बंजारी माता मंदिर के पास से रोड शो शुरू हुआ। इसके बाद परिवर्तन यात्रा रायपुर ग्रामीण के बुधवारी बाजार, खमतराई बाजार, रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लाखे नगर चौक होते हुए सिटी कोतवाली पचपेड़ी नाका से रायपुर उत्तर के श्याम नगर गुरुद्वारा पहुंची। फिर अशोका टावर, लोधी पारा चौक, पीली बिल्डिंग और फाफाडीह होते यात्रा जयस्तंभ चौक की ओर परिवर्तन यात्रा निकली। परिवर्तन यात्रा ने अब तक 1500 किमी का सफर तय कर लिया है।



रायपुर में भाजपा परिवर्तन यात्रा Congress Vs BJP BJP Parivartan Yatra in Raipur भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव Raipur News BJP state president Arun Saav रायपुर समाचार कांग्रेस बनाम भाजपा Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार