रायगढ़ में जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू, ये झूठ और धोखा देने वाली सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ में जेपी नड्डा बोले- कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू, ये झूठ और धोखा देने वाली सरकार

RAIGARH. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा जारी है। सोमवार को रायगढ़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकना है। साफ सुथरी सरकार बनाना है। कांग्रेस और भ्रष्टाचार एक सिक्के के दो पहलू है। जहां कांग्रेस होगी,वहां विकास के बदले विनाश होगा। बघेल सरकार लूट छलावे धोखे की सरकार है। इसका जाना तय होगा।

'कांग्रेस ने तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया'

धरमजयगढ़ के छाल में हुई जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र में जब इनकी सरकार थी इन्होंने पनडुब्बी घोटाला किया था। हेलीकाप्टर घोटाला किया था, कोयले घोटाला किया था। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि न नभ छोड़ न जल न जमीन। तीनों लोक में भ्रष्टाचार किया। इन्होंने शराब बंदी तो छोड़ा 2160 करोड़ का शराब घोटाला किया। अब तो इन्होंने सत्ता में आने 6 हजार करोड़ का सट्टेबाजी का घोटाला किया।

भूपेश सरकार पर साधा निशाना

महादेव सट्टा एप मामले में जेपी नड्डा ने कहा कि असीम दास ने बयान दिया था कि मैंने सीएम को 508 करोड़ दिया है। ये धोखे की सरकार है, भ्रष्टाचार की सरकार है। जेपी नड्डा ने कहा कि इन्होंने 50 हजार शिक्षकों की भर्ती नहीं की। भूमिहीन किसान को इन्होंने घर नहीं दिया। 12 लाख मकानों को उल्टे रोक दिया जिसे पीएम ने दिया था। ये झूठ और धोखा देने वाली सरकार है।

जेपी नड्डा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी के राज में देश आगे बढ़ा। पांचवे नंबर का देश अर्थव्यवस्था में बन चुका है। 2027-28 में हम तीसरे नबर तक पहुंचेंगे। सबसे सस्ती अच्छी दवा हम बना रहे। हम इस्पात में दूसरे नंबर पर ऑटोमोबाइल में तीसरे नंबर के मार्केट बन गए हैं। दो दिन पहले हमने घोषणा की पांच साल तक पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना जारी रहेगी। लेकिन सीएम इसको बांटने नहीं देना चाहते। पीएम किसान सम्मान निधि से हर चौथे महीने 6 हजार मिल रहा। 12 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिल रहा। हमारी सरकार आई हम 18 लाख पक्के मकान बनाएंगे। लेकिन याद रखो सीएम ने 12 लाख मकान वापस कर दिया। इनको भेजना और बीजेपी को लाना जरूरी है।

भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे: जेपी नड्डा

नड्डा ने आगे कहा कि 1 करोड़ 80 लाख लोगों को हमने आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए सालाना की आर्थिक मदद की। अब सरकार बनेगी तो इस योजना में हर साल दस लाख देंगे। हमने आपका बजट दो से तीन गुणा कर दिया है। हमने 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी, तेंदुपत्ता पर 5500 का बोनस देंगे। चरण पादुका भी हम देंगे। हम हर माता को 12 हजार साल का देंगे, भ्रष्टाचारियों को जेल में डालेंगे। 1 लाख सरकारी नौकरी लायेंगे। भूमिहीन किसान को साल का दस हजार देंगे। बीपीएल की बच्चियों को डेढ़ लाख का आश्वासन प्रमाण पत्र देंगे। ये उनके खाते में होगा। एन एच एम में 300 करोड़ मोदी जी ने दिया है।

BJP National President JP Nadda रायगढ़ न्यूज जेपी नड्डा की रायगढ़ में जनसभा Raigarh News JP Nadda's public meeting in Raigarh छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव JP Nadda targets Congress जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना Chhattisgarh Assembly Elections बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा
Advertisment