कोटा और अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा और जोशी भी रहेंगे साथ

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कोटा और अजमेर संभाग के कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, वसुंधरा और जोशी भी रहेंगे साथ

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले जमीन स्तर पर पार्टी की चुनावी तैयारी का जायजा लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर राजस्थान में है। जेपी नड्डा आज कोटा और अजमेर संभाग के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर और जोधपुर संभाग के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए राजस्थान आए थे। दिन भर चली इन बैठकों में उन्होंने पार्टी की बूथ स्तर तक की तैयारी का जायजा लिया और पार्टी की ओर से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशियों के बारे में भी फीडबैक लिया। इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी नहीं बल्कि कमल के फूल को ध्यान में रखते हुए पूरी एकजुटता से काम करने की नसीहत दी।

वसुंधरा और जोशी भी रहेंगे साथ

आज कोटा और अजमेर संभाग के बैठकों में भी लगभग यही एजेंडा रहने वाला है। इन बैठकों में जिला अध्यक्ष जिला पदाधिकारी और मंडल स्तर तक के पदाधिकारी को बुलाया गया है। इन बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे। कोटा और अजमेर बीजेपी के लिए मजबूत संभाग रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले चुनाव में और मजबूती से काम करने के लिए नड्डा की ओर से निर्देश दिए जाएंगे।

जल्द होगा उम्मीदवारों का फैसला

कोटा पहुंचने के बाद पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। पार्टी के सभी बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली में थे वे सभी आज कोटा पहुंचे और अब इस बैठक में शामिल हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद जल्द से जल्द उम्मीदवारों का भी ऐलान हालिया लिस्ट में किया जा सकता है।

Rajasthan Assembly elections राजस्थान विधानसभा चुनाव JP Nadda arrived in Rajasthan to take feedback from workers BJP National President राजस्थान में JP नड्डा कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने पहुंचे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष