छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी अध्यक्ष का दावा, दूसरी सूची में नए पुराने चेहरों के साथ हर वर्ग का संतुलन

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर बीजेपी अध्यक्ष का दावा, दूसरी सूची में नए पुराने चेहरों के साथ हर वर्ग का संतुलन

BILASPUR. बीजेपी में टिकट को लेकर प्रत्याशियों के दूसरी सूची का इंतजार है। इसे लेकर प्रदेशभर में सियासी पारा गरमाया हुआ है। बीते दिनों जिस तरह बीजेपी के प्रत्याशियों की कथित दूसरी सूची वायरल हुई और वायरल सूची को लेकर हंगामा मचा उसके बाद से पार्टी टिकट वितरण को लेकर सचेत हो गई है। हालांकि, अब जल्द पार्टी प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी करने वाली है। आने वाले सूची में हर वर्ग व नए पुराने चेहरों के साथ संतुलन बनाकर टिकट वितरण का दावा किया जा रहा है।

हमारा नेता कमल का निशान है

हालांकि, इसके साथ ही पार्टी डैमेज कंट्रोल में भी जुटी है। ताकि टिकट वितरण के साथ फिर कोई घमासान न हो। इसके लिए पार्टी अभी से नेता के बजाए कमल छाप को सर्वोपरी बता रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि, हमारा नेता कमल का निशान है और इसके नीचे ही सबको काम करना है।

कार्यकर्ता प्रत्याशियों के नाम से खासे असंतुष्ट हैं

प्रदेश में बीजेपी प्रत्याशियों के कथित वायरल सूची को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार इसे लेकर विरोध के स्वर सामने आ रहे हैं। कई जगहों पर पार्टी नेता कार्यकर्ता वायरल सूची में प्रत्याशियों के नाम को लेकर खासे असंतुष्ट हैं। ऐसे में नाराज नेताओं कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों ने अब इसे लेकर पार्टी की गोलबंदी शुरू कर दी है। पार्टी के जिम्मेदार नेताओं तक आपत्ति दर्ज कराई जा रही है।

कई समाज के लोगों ने उपेक्षा का मुद्दा उठाया

इसी कड़ी में आज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी कार्यकर्ता, नेता और समाज के लोग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण से मिलने उनके सरकारी कार्यालय पहुंचे। यहां नेताओं कार्यकर्ताओं ने जहां अलग-अलग कई सीटों पर नए चेहरों को मौका देने की मांग की। वहीं कई समाजों ने उपेक्षा का भी मुद्दा उठाया और आगामी चुनाव में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की।

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh CG News सीजी न्यूज BJP's second list BJP President claims balance of every class in the second list बीजेपी की दूसरी सूची बीजेपी अध्यक्ष का दावा दूसरी सूची में हर वर्ग का संतुलन