इंदौर में हाई प्रोफाइल सीट विधानसभा-1 में फिर साड़ियां, शराब और गिफ्ट बांटने को लेकर लगे आरोप, विधायक शुक्ला और BJP पदाधिकारी भिड़े

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में हाई प्रोफाइल सीट विधानसभा-1 में फिर साड़ियां, शराब और गिफ्ट बांटने को लेकर लगे आरोप, विधायक शुक्ला और BJP पदाधिकारी भिड़े

संजय गुप्ता, INDORE. मध्यप्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट इंदौर विधानसभा-1 में वोटिंग के 24 घंटे पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस ने दिनभर साड़ियां, गिफ्ट और शराब बांटने की शिकायत की, जिसमें कुछ जगह विजिलेंस टीम ने छापे मारकर सामान जब्त भी किया। वहीं रात को एरोड्रम टीआई के केबिन में एसीपी और टीआई के सामने भी विधायक संजय शुक्ला और बीजेपी के पदाधिकारियों का विवाद हो गया, जिसमें पुलिस ने दोनों को दूर किया।

थाने में इस बात पर हुआ विवाद

Screenshot 2023-11-15 214038.png

शाम को एरोड्रम थाने में शुक्ला अपने समर्थकों के साथ एसीपी से मुलाकात के लिए पहुंचे और कहा कि शराब बंट रही है, महिलाओं के साथ छेड़खानी हो रही है, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस पर एसीपी ने कहा कि शिकायत दर्ज कर ली गई है, जांच हो रही है। इसी दौरान बीजेपी के पदाधिकारी विधि प्रकोष्ठ के निमेष पाठक भी वहीं मौजूद थे, उन्होंने कांग्रेस को लेकर शिकायत की, इसी बात पर दोनों पक्ष वहीं भिड़ गए। एसीपी और टीआई ने दोनों को अलग किया।

शुक्ला फिर बोले- ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

शुक्ला ने बाहर मीडिया से कहा कि अब बहुत हो गया है, ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। पूरी विधानसभा में शराब, साड़ियां बांटने का काम हो रहा है। नशे को रोकने की बात थी, लेकिन नशा लगातार दिया जा रहा है। सीएसपी (एसीपी) और टीआई के सामने ही गुंडागर्दी हो रही है। हमारे आने के बाद रिपोर्ट लिखी गई है। बीजेपी दबाव बना रही थी कि कार्रवाई नहीं हो रही।

दिन में विजिलेंस टीम ने यहां की कार्रवाई

मतदान के 2 दिन पहले लोगों को गिफ्ट देने के वीडियो कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए हैं। दावा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता खुद छापा मारकर इस तरह की गतिविधियों पर नजर रख उसे रोक रहे हैं। बुधवार को दोपहर तक 2 मामले सामने आए। एक अहिल्यापुरी तो दूसरा गोराकुंड चौराहे के पास का है। 2 जगह जहां के वीडियो कांग्रेस ने जारी किए। इंदौर-1 में छिपा बाखल के 94 अहिल्यापुरी के पास दीपमाला लेडिज स्टोर से महिलाओं को गिफ्ट बांटने का आरोप कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के समर्थक जीतू शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोराकुंड चौराहे पर एक दुकान पर छापा मारकर साड़ियां और मिठाई के डिब्बे जब्त किए गए। विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई की। टीम ने जिस दुकान में सामान रखा था, उसे सील कर दिया। सूचना पर संजय शुक्ला के बेटे सागर शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे।

ये खबर भी पढ़िए..

करोड़ों की डील के वायरल हो रहे वीडियो का सूत्रधार कौन, खेल कितना गहरा और खिलाड़ी कितने ऊंचे? जानिए सिर्फ द सूत्र पर

विजयवर्गीय भी लगा चुके हैं शुक्ला पर गिफ्ट बांटने का आरोप

2 दिन पहले विजयवर्गीय ने कहा था कि उन्होंने (कांग्रेस के संजय शुक्ला ने) नोटों की थैली खोल दी है और पायजेब, साड़ियां और भी गिफ्ट बांट रहे हैं, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं, मैं क्यों गरीबों का नुकसान करूं, मैं तो कह रहा हूं गिफ्ट ले लो, वोट मुझे दे देना। मैंने तो अपने सभी कार्यकर्ताओं को भी मना कर दिया कि इस तरह की गिफ्ट बंटने की शिकायत नहीं करना है।

Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव allegations against BJP allegations of distribution of sarees in Assembly-1 allegations of distribution of gifts in Assembly-1 Congress MLAs Sanjay Shukla बीजेपी पर आरोप विधानसभा-1 में साड़ी बांटने का आरोप विधानसभा-1 में गिफ्ट बांटने का आरोप कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला