छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बची 4 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए आखिरी लिस्ट में किसे मिले टिकट ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने बची 4 सीटों पर किया प्रत्याशियों का ऐलान, जानिए आखिरी लिस्ट में किसे मिले टिकट ?


शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। बची हुई 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। जानिए किसे कहां से टिकट मिला...

F9RUQ3MXQAAaZ5N.jpeg


बीजेपी ने इन्हें दिया टिकट

  • अंबिकापुर - राजेश अग्रवाल
  • बेलतरा - सुशांत शुक्ला
  • कसडोल - धनीराम धीवर
  • बेमेतरा - दीपेश साहू

    बेलतरा में विधायक रजनीश सिंह की टिकट काटी

छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सीट अंबिकापुर, कसडोल, ब्राह्मण बाहुल्य सीट बेलतरा और बेमेतरा पर प्रत्याशी उतारे गए हैं। अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के सामने राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा गया है। वहीं बेलतरा, जो ब्राम्हण बाहुल्य सीट कहलाती है, वहां से बीजेपी ने अपने विधायक रजनीश सिंह का टिकट काट दिया है। सुशांत शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है।

कसडोल और बेमेतरा में भी बदलेगा समीकरण ?

कसडोल भी हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है। ऐसे में यहां से कांग्रेस ने संदीप साहू को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने धनीराम धीवर को टिकट दिया है। कसडोल सीट को जिताने में पिछड़ा वर्ग की बहुत भूमिका होती है। कांग्रेस में संदीप साहू को टिकट दी है। संदीप तेलगानी बोर्ड के अध्यक्ष हैं और साहू समाज के एक युवा बड़े चेहरे में गिने जाते हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

बस्तर में कुमारी शैलजा ने बोलीं- हमारी सरकार किसान और मजदूर हितैषी, कांग्रेस की घोषणाओं से बौखलाई हुई है BJP

बेमेतरा में बीजेपी ने साहू प्रत्याशी चुना

बेमेतरा जिले को लेकर बीजेपी काफी हमलावर रही है। यहां से बीजेपी ने दीपेश साहू को टिकट दिया है। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी आशीष छाबड़ा हैं, जो विधायक भी हैं। जिन विधायकों की टिकट नहीं कटी उनमें से आशीष छाबड़ा भी शामिल हैं। इस सीट पर भी बीजेपी ने अपने समीकरण को साधने के लिए साहू कैंडिडेट को चुना है।






Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव BJP list released candidates announced for 4 seats in Chhattisgarh Ambikapur Assembly seat Kasdol Assembly seat बीजेपी की लिस्ट जारी छत्तीसगढ़ में 4 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा अंबिकापुर विधानसभा सीट कसडोल विधानसभा सीट