मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने किया पर्यवेक्षकों का ऐलान, यही तय कराएंगे सीएम, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने किया पर्यवेक्षकों का ऐलान, यही तय कराएंगे सीएम, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

BHOPAL. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस सवाल का जवाब बहुत जल्द मिलने वाला है, क्योंकि बीजेपी ने तीनों राज्यों में पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। यही सीएम तय कराएंगे। जानिए ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसे मिली।

WhatsApp Image 2023-12-08 at 11.29.24 AM.jpeg

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के ऑब्जर्वर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर होंगे। उनके साथ ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा होंगी।

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के ऑब्जर्वर केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा होंगे। उनके साथ केंद्रीय बंदरगाह मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम होंगे।

राजस्थान

राजस्थान के ऑब्जर्वर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। उनके साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े होंगे।

MP में विधायक दल की बैठक कल

सीएम चेहरे को चुनने के बीच केंद्रीय नेतृत्व ने मप्र में चुने गए बिल्कुल नए ओबीसी विधायकों की लिस्ट मांगी है। 10 दिसंबर को बीजेपी दफ्तर में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। ऑब्जर्वर इसमें विधायक दल के नेता यानी सीएम के चेहरे की घोषणा करेंगे। सूत्रों के अनुसार, आलाकमान मप्र में सीएम को लेकर ओबीसी सीएम की ओर बढ़ रही है। शिवराज सिंह चौहान को बदलने की स्थिति में प्रहलाद पटेल का नाम सबसे आगे है। बिल्कुल नया ओबीसी फेस देने पर भी विचार हो रहा है। अगर ओबीसी कार्ड नहीं चला तो ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम सीएम की रेस में सबसे आगे होगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश में भी डिप्टी सीएम के फॉर्मूले को लागू किया जा सकता है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Who will become the Chief Minister of Madhya Pradesh BJP observer appointed in Madhya Pradesh Who will become the CM of Madhya Pradesh मध्यप्रदेश में कौन मुख्यमंत्री बनेगा मध्यप्रदेश में बीजेपी के पर्यवेक्षक नियुक्त कौन बनेगा मध्यप्रदेश का सीएम