अरुण तिवारी, BHOPAL. विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी युद्ध स्तर पर तैयारियां कर रही है। प्रदेश के सांसदों और बड़े नेताओं को चुनाव लड़वाया जा रहा है तो प्रदेश से लगे राज्यों के नेताओं को मध्यप्रदेश बुलाया जा रहा है। एक बार फिर पार्टी ने प्रवासी नेताओं को मध्यप्रदेश बुलाया है।
बीजेपी ने महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात और बिहार के नेताओं को जिले और संभाग का प्रभार दिया है। बीजेपी की प्रवासी कार्यकर्ता बैठक में चार राज्यों के 57 बड़े नेता शामिल हुए। इनको अलग-अलग संभागों में चुनावी प्रबंधन के लिए भेजा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए..
ये नेता आए प्रवासी कार्यकर्ता बैठक में
उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार, दिनेश खटीक, सुरेश राणा समेत 57 नेता बैठक में शामिल हुए। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। सभी बड़े नेताओं को जिले और संभागवार जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि एमपी में इस बार अब तक की सबसे ज्यादा सीटें आएंगी। देश में मोदी और मप्र में बीजेपी का तूफान है। कांग्रेस को चारों खाने चित्त करने का प्लान है।
ये खबर भी पढ़िए..
देश में 1 अक्टूबर से होने जा रहे ये 7 बड़े बदलाव, इनका आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर
इंदौर में 30 सितंबर को होगा मेट्रो का ट्रायल रन, ड्राइवर के बिना भी चलेगी ट्रेन !
इन नेताओं ने जीते और जिताए हैं कई चुनाव
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि चुनावी प्रबंधन की दृष्टि से इन नेताओं का काम रहेगा। इन्होंने कई चुनाव जीते हैं, कई चुनाव लड़ाए हैं, सभी नेता पारंगत हैं। ऐसे सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहयोग के नाते से मध्यप्रदेश के चुनाव में प्रत्येक जिले में और संभाग के स्तर पर अपनी भूमिका निभाते हैं। ये वो कार्यकर्ता है जिनका मध्यप्रदेश के चुनाव में योग्यता और अनुभव है। उनका भरपूर उपयोग होगा। मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ ताकत देने के लिए वे अपनी भूमिका निभाएंगे। कांग्रेस को चारों खाने चित्त करने का काम हमारे सभी कार्यकर्ता मिलकर के इस चुनाव में करेंगे।