मनीष गोधा, JAIPUR. सवाई माधोपुर में कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमले को बीजेपी प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने गलत और झूठा बताया है। मीणा मंगलवार, 24 अक्टूबर को घटना में आरोपी बनाए गए युवकों को लेकर जयपुर सचिवालय पहुंचे और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और घटना से जुड़े पुलिस अफसरों को हटाने की मांग की।
यहां बता दें, सोमवार को सवाई माधोपुर से कांग्रेस विधायक दानिश अबरार की गाड़ी पर हमले की घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ युवकों को आरोपी बनाया गया है।
'विधायक के लोगों ने पैर पर गाड़ी चढ़ा दी और मारपीट की'
किरोड़ी मीणा ने कहा कि इस मामले में जिन्हें आरोपी बनाया गया है उनमें से अबरार मलारना और उनके साथी लोकतांत्रिक ढंग से अपनी बात रख रहे थे, लेकिन सवाई माधोपुर विधायक के लोगों ने उनके साथ मारपीट की और पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय उल्टा उन्हें ही धमकाया और मारपीट की।
पुलिस अफसरों को हटाने की मांग
किरोणी ने बताया कि आज मैंने अबरार मलारना की ओर से प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और इसमें अधिकारियों को हटाने की मांग की गई है। सवाई माधोपुर जिले और प्रदेश के ज्यादातर अधिकारी विधायक की डिजायर पर लगे हुए हैं, जो कांग्रेस कार्यकर्ता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। जब तक इन्हें हटाया नहीं जाएगा, तब तक निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।
यह था मामला
सवाई माधोपुर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की कार पर सोमवार शाम को हमले की घटना सामने आई थी। कांग्रेस प्रत्याशी के साथ उनका परिवार भी कार में सवार था। मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर ने पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सोमवार शाम क्षेत्रीय विधायक दानिश अबरार के साथ उनकी कार में सवार होकर उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, अनिल वर्धमान के साथ बैठकर सवाई माधोपुर आ रहे थे। इस दौरान मलारना चौड़ बाईपास पर अबरार पुत्र मुबारिक निवासी मलारना चौड़, जयप्रकाश मीणा, नमोनारायण मीणा और वीरेंद्र मीणा, घमंडी मीणा अजनोटी और आसिफ खान के साथ 20-25 अन्य व्यक्ति खड़े हुए थे।
विधायक की गाड़ी रोककर किया हमला
उन्होंने अपने वाहन को बीच सड़क पर खड़ा कर रास्ता बंद कर रखा था। जैसे ही विधायक दानिश अबरार की गाड़ी आई। सभी लोग मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहने लगे, मारो पत्थर मारो। सभी आरोपी विधायक की गाड़ी पर चढ़ गए। हमलावर विधायक का हाथ पकड़कर बाहर खींचने लगे, तब सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी मुश्किल से विधायक दानिश अबरार को बचाया। इसके बाद हमलावरों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। शीशा टूटने से कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज गुर्जर, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा आदि के सिर में शीशे के टुकड़े घुस गए।