वेंकटेश कोरी, JABALPUR. मध्य प्रदेश की सत्ता में फिर से वापसी के लिए यूं तो बीजेपी विकास के मुद्दे पर समर्थन मांग रही है और इसके लिए पार्टी के तमाम नेता जहां सभाएं कर रहे हैं तो वहीं विकास और उपलब्धियां गिनाने में भी पीछे नहीं हैं। इन सब के बीच जबलपुर के सांसद और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी राकेश सिंह के द्वारा जारी किया गया दृष्टि पत्र चर्चाओं के केंद्र में है।
दरअसल, राकेश सिंह ने अपने विधानसभा चुनाव के लिहाज से जो दृष्टि पत्र जारी किया है उसमें अपने द्वारा कराए गए विकास के कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र तो है ही साथ ही उन्होंने दो पेज पर अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की तस्वीर भी लगाई है। इससे साफ है कि बीजेपी के पश्चिम क्षेत्र के उम्मीदवार राकेश सिंह को चुनावी नैया पार करने के करने के लिए राम मंदिर का मुद्दा भी बेहद माकूल नजर आ रहा है।
दो पेज पर राम मंदिर और मोदी की तस्वीर
अपने 12 पेज की दृष्टिपत्र में राकेश सिंह ने दो पेज पर भव्य राम मंदिर की तस्वीर भी छपवाई है। जिसमें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राष्ट्र चेतना के प्रतीक प्रभु श्रीराम जी का भव्य मंदिर! ...लिखा गया है इसके साथ ही मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख का भी जिक्र है। भव्य राम मंदिर की तस्वीर के ठीक बगल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छापी गई है। जिसमें 'जो कहा, सो किया' लिखा गया है।
चुनाव जीतने राम मंदिर का सहारा
बीजेपी हमेशा से ही राम मंदिर और हिंदुत्व का सहारा लेती रही है और इस बार के विधानसभा के चुनाव में भी इसकी झलक साफ तौर पर नजर आ रही है। जिस तरह से राकेश सिंह ने अपने दृष्टिपत्र में अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों का जिक्र किया है, ठीक वैसे ही उन्होंने राम मंदिर की भव्य तस्वीर लगाकर मतदाताओं को यह जताने की भी कोशिश की है। भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनाने के लिए बीजेपी और मोदी सरकार पुरजोर तरीके से कोशिश कर रही है और इसी का नतीजा है कि साल के शुरुआती दिनों में ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है। सियासत के जानकारों का कहना है कि जबलपुर के सांसद और पश्चिम क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी राकेश सिंह पार्टी के विकास कार्यों और अपनी उपलब्धियों के साथ-साथ जीत हासिल करने के लिए राम मंदिर का भी सहारा ले रहे हैं।