इंदौर में कांग्रेस के हर साल 1.80 लाख की आर्थिक मदद के विज्ञापन से सकते में बीजेपी, चुनाव आयोग से की शिकायत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में कांग्रेस के हर साल 1.80 लाख की आर्थिक मदद के विज्ञापन से सकते में बीजेपी, चुनाव आयोग से की शिकायत

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक विज्ञापन ने बुधवार सुबह-सुबह पूरी बीजेपी को सकते में डाल दिया। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रमुख अखबारों के फ्रंट पेज पर एक बड़ा फुल पेज विज्ञापन जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी विविध योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया है कि हर परिवार को महीने के 15 हजार रुपए यानी हर साल 1 लाख 80 हजार की आर्थिक मदद मिलेगी। बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने इस पर कड़ी आपत्ति लेते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है और इसे मतदाताओं को प्रभावित और भ्रमित करने वाला बताया है।

WhatsApp Image 2023-11-15 at 11.40.45 AM (1).jpegकांग्रेस का विज्ञापन

कैसे भ्रमित कर रहा ये विज्ञापन

इंदौर विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता पंकज वाधवानी ने कांग्रेस के विज्ञापन की शिकायत चुनाव आयोग से की है। वाधवानी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मध्यप्रदेश की जनसंख्या 7 करोड़ 50 लाख के यानी करीब 1 करोड़ परिवार है। कांग्रेस जिस हिसाब से मदद की बात कर रही है उसे हिसाब से हर साल 1.80 लाख करोड़ की मदद देनी होगी, जबकि मध्यप्रदेश की सालाना आय 1.95 लाख करोड़ और खर्च 2.47 लाख करोड़ है। अभी मध्यप्रदेश हर साल 52 हजार करोड़ घाटे में है।

WhatsApp Image 2023-11-15 at 12.15.16 PM.jpegबीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

24 घंटे में खंडन की मांग

बीजेपी की ओर से अधिवक्ता पंकज वाधवानी द्वारा की गई शिकायत में इस विज्ञापन को मतदान से 24 घंटे पहले प्रभावित करने वाला विज्ञापन बताया गया है, जिससे भ्रमित किया जा रहा है और ये चुनावी आचार संहिता के एकदम खिलाफ है। वाधवानी ने कहा कि हमने आयोग से मांग की है कि वे कांग्रेस को निर्देश दें कि वो विज्ञापन का खंडन 24 घंटे के भीतर छापे। ये पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Congress advertisement Congress financial help advertisement BJP complains to Election Commission कांग्रेस का विज्ञापन कांग्रेस का आर्थिक मदद वाला विज्ञापन बीजेपी ने की चुनाव आयोग से शिकायत