संजय गुप्ता, INDORE. पीएम नरेंद्र मोदी के वीडियो से छेड़छाड़ कर गलत वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के मामले में बीजेपी ने आक्रोश जताया है। इंदौर में इंदौर बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। बीजेपी का आरोप है कि G-20 के आयोजनों के कुछ वीडियो और पीएम मोदी के पुराने वीडियो को लेकर उनमें कांट-छांट करते हुए गलत रील बनाकर वीडियो अपलोड किए गए हैं। इससे प्रधानमंत्री की छवि खराब करने के दूषित उद्देश्य से यह सब किया गया है। मामले में बीजेपी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
फेसबुक एकाउंट को लेकर भी शिकायत
बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश खंडेलवाल ने यह शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि जब होगा न्याय नाम का फेसबुक पर एक ग्रुप है जिसमें एक छोटी सी लव स्टोरी नाम से पीएम मोदी के G-20 समिट में विदेशी मेहमानों से मुलाकात के वीडियो में कांट-छांट की गई है। उनकी छवि देश- विदेश में खराब करने व दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने विरोधियों पर साधा निशाना
इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले में विरोधियों पर निशाना साधा। सिंधिया ने कहा कि G-20 का सफल आयोजन पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुआ है। कुछ लोग इससे विश्व पटल पर भारत के उभरने से बैचेनी महूसस कर रहे हैं। कुछ लोग है जिनकी विचारधारा होती है कि वह अपनी लाइन लंबी करने की जगह दूसरों की छोटी करने की मानसिकता रखते हैं। कुछ छोटी मानसकिता वाले दलों को जलन हुई है। वह दोबारा विदेश जाकर भारत माता की आलोचना करेंगे। आज देश इन नकारात्मक शक्तियों को जान चुका है, वह अब तीसरी बार उन्हें सबक सिखाने के लिए आतुर है। वहीं सिंधिया ने प्रदेश में बीजेपी की स्थिति पर कहा कि बीजेपी ने सदा सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण की नीति के आधार पर दिल में स्थान बनाया है, यह कैडर बैस पार्टी है। हमारी पार्टी का चुनाव दूसरे दलों की तरह देश विदेश या दिल्ली से संचालित नहीं होता है।