मालवा-निमाड़ की 29 सीटों पर बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, पारस-आकाश समेत 9 विधायकों के टिकट नहीं, कुल 14 के टिकट काटे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मालवा-निमाड़ की 29 सीटों पर बीजेपी ने घोषित किए प्रत्याशी, पारस-आकाश समेत 9 विधायकों के टिकट नहीं, कुल 14 के टिकट काटे

संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी की पांचवी सूची में मालवा-निमाड़ की बाकी बची हुई 29 सीटें भी घोषित हो गई और इसमें मौजूदा विधायकों पर जमकर कैंची चलाई गई है। नौ विधायकों के टिकट काटे गए हैं। मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय का टिकट उनके पिता कैलाश विजयवर्गीय के प्रत्याशी बनने के कारण इंदौर विधानसभा तीन से कटा है तो वहीं जोबट विधायक सुलोचना रावत के स्वास्थ्य समस्या के चलते उनके घर में ही विशाल रावत को टिकट दिया गया। वहीं, कांग्रेस से आई छाया मोरे को पंधाना सीट से और सचिन बिरला को बड़वाह से टिकट दिया गया। वहीं सुसनेर सीट से बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव जीते विक्रम सिंह को टिकट दिया है। उधर, बीजेपी ने आलोट (एससी) सीट से उज्जैन के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय को टिकट दिया है।

इन विधायकों के टिकट कटे

आकाश और रावत के साथ ही बीजेपी ने बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नोज, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे, नेपानगर विधायक जो कांग्रेस से बीजेपी में गई थी सुत्रिचा कासेडकर, उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और गरोठ विधायक धाकड सिंह का टिकट काटा है। बाकी 2018 का चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों के टिकट काटे गए हैं।

बीजेपी की पांचवी लिस्ट में यह रहा टिकट का लेखा-जोखा

  • सुसनेर- मुरलीधर पाटीदार का टिकट काट निर्दलीय विक्रम राणासिंह गुडुड् भाई जीते थे, उन्हें बीजेपी से टिकट दिया गया।
  • शुजालपुर- मौजूदा बीजेपी विधायक इंदर सिंह परमार को फिर टिकट।
  • कालापीपल- बीजेपी के बाबूलाल वर्मा हारे थे, उनकी जगह घनश्याम चंद्रवंशी को टिकट
  • बागलीएसटी- मौजूदा बीजेपी विधायक पहाड़सिहं कन्नौज का टिकट कटा, मुरली भंवरा को टिकट।
  • मंधाता- मौजूदा बीजेपी विधायक नारायण पटेल को ही टिकट।
  • खंडवा एससी- मौजूदा विधायक बीजेपी देवेंद्र वर्मा का टिकट कटा कंचन मुकेश तन्वे को टिकट।
  • पंधाना एसटी- मौजूदा विधायक बीजेपी राम डंगोरे का टिकट कटा, कांग्रेस से आई छाया मोरे को टिकट।
  • नेपानगर एसटी- मौजूदा बीजेपी विधायक सुमित्रा कासडेकर बीजेपी विधायक का टिकट काटा, मंजू राजेंद्र दादू को टिकट।
  • बुरहानपुर- अर्चना चिटनीस हारी थी, उन्हें फिर टिकट।
  • बड़वाह- मौजूदा बीजेपी विधायक सचिन बिरला, जो कांग्रेस से बीजेपी में आए थे उन्हें टिकट।
  • खरगोन- बालकृष्ण पाटीदार बीजेपी हारे थे फिर से टिकट
  • भगवानपुरा एसटी- जमनासिंह सोलंकी बीजेपी से हारी थी, उनकी जगह चंद्र सिंह वाम्कले को टिकट
  • सेंधवा एसटी- अंतरसिंह आर्य बीजेपी से हारे थे उन्हें फिर टिकट।
  • जोबट एसटी- मौजूद विधायक सुलोचना रावत की जगह बेटे विशाल रावत को टिकट।
  • सरदापुर एसटी- संजय सिंह बघेल हारे थे, उनकी जगह वेल सिंह भूरिया को टिकट।
  • मनावर- बीजेपी की रंजना बघेल हारी थी उनकी जगह शिवराम कन्नोज को टिकट।
  • धार- मौजूदा विधायक बीजेपी नीना वर्मा को फिर टिकट।
  • इंदौर तीन- मौजूदा विधायक बीजेपी आकाश विजयवर्गीय का कटा, गोलू शुक्ला को मिला।
  • इंदौर पांच- मौजूदा विधायक बीजेपी महेंद्र हार्डिया को फिर टिकट।
  • इंदौर महू- मौजूदा विधायक व मंत्री बीजेपी उषा ठाकुर को फिर टिकट।
  • महिदपुर- मौजूदा बीजेपी विधायक बहादुर सिंह चौहान को फिर टिकट।
  • उज्जैन उत्तर- मौजूदा बीजेपी विधायक पारस जैन की जगह अनिल कालूहेडा को टिकट।
  • बड़नगर- बीजेपी के हारे संजय शर्मा की जगह जितेंद्र पंडया को टिकट।
  • रतलाम ग्रामीण एसटी- मौजूदा बीजेपी विधायक दिलीप मकवाना की जगह मथुरालला डावर को टिकट।
  • जावरा- मौजूदा बीजेपी विधायक राजेंद्र पांडे को टिकट।
  • आलोट एससी- जितेंद्र थावरचंद गेहलोत बीजेपी हारे थे, उनकी जगह चिंतामणि मालवीय को टिकट।
  • गरोठ- चंदरसिंह सिसौदिया को टिकट, मौजुदा विधायक देवीलाल धाकड़ का टिकट काटा।
  • मनासा- अनिरूद्ध मारू को टिकट, अभी मौजूदा विधायक भी है।
  • नीमच- दिलीप सिंह परिहार को फिर से टिकट मौजूदा विधायक है।

Indore News Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज इंदौर समाचार BJP candidates declared on all Malwa-Nimar seats tickets of Paras Jain-Akash canceled BJP assembly candidates मालवा-निमाड़ सभी सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित पारस जैन-आकाश के टिकट कटे बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी