राजस्थान में बीजेपी ने दो और प्रत्याशी किए घोषित, ईआरसीपी का मुद्दा उठाने वाले को पार्टी ने दिया टिकट

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजस्थान में बीजेपी ने दो और प्रत्याशी किए घोषित, ईआरसीपी का मुद्दा उठाने वाले को पार्टी ने दिया टिकट

मनीष गोधा@ JAIPUR.

राजस्थान में बीजेपी ने दो और प्रत्याशी घोषित किए हैं। इनमें करौली जिले की टोडाभीम विधानसभा सीट से राम निवास मीणा और बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है। राम निवास मीणा ने एक दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन की है। मीना राजस्थान में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे थे। कांग्रेस इसे मुद्दा बनाए हुए थी। इसी की काट के लिए मीना को पहले पार्टी में शामिल किया गया और अगले ही दिन उन्हें पार्टी का टिकट दे दिया गया।

पार्टी ने दो और प्रत्याशी किए घोषित

वहीं शिव सीट की बात करें तो यहां से जोधपुर विश्वविद्यालय के रविंद्र सिंह भाटी को टिकट दिए जाने की चर्चा थी, जिन्होंने कुछ समय पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी। लेकिन उनकी जगह स्वरूप सिंह खारा के रूप में संगठन के व्यक्ति को टिकट दिया है। इन्हें मिला कर पार्टी ने अब तक 184 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। अब 16 और प्रत्याशी आना बाकी है, यह भी आज शाम या कल तक घोषित हो सकते है।

Screenshot 2023-11-03 105214.png

चौथी सूची में किसे कहां से टिकट?

• टोडाभीम विधानसभा सीट- राम निवास मीणा

• शिव विधानसभा सीट- स्वरूप सिंह खारा

तीसरी सूची में पार्टी ने किया था 58 कैंडिडेट के नाम का ऐलान

बीजेपी ने 2 अक्टूबर को 58 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। माना जा रहा था कि पार्टी अब एक साथ बाकी नाम घोषित कर देगी, लेकिन 16 नामों पर अभी कुछ गतिरोध की स्थिति है इसलिए अब जैसे-जैसे नाम क्लियर हो रहे हैं पार्टी नाम घोषित कर रही है। बता दें, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि में अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

बीजेपी ने दो और प्रत्याशी घोषित किए बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी BJP declared two more candidates BJP fourth list released राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 राजस्थान न्यूज Rajasthan Assembly Elections 2023 Rajasthan News