BHOPAL. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत हासिल किया है। पार्टी ने अब उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने चुनाव में पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर काम किया है। इसी क्रम में बीजेपी ने धार नगर पालिका अध्यक्ष नेहा महेश बोडाने और उपाध्यक्ष मयंक म्हाले समेत 7 पार्षदों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। यहां बता दें इस बार के विधानसभा चुनाव में धार सीट से बीजेपी की नीना वर्मा ने जीत हासिल की है।
इन पर हुई कार्रवाई
धार से बीजेपी उम्मीदवार नीना वर्मा के खिलाफ विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के आरोप में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने समेत जिन 7 पार्षदों पर कार्रवाई हुई, उनमें नगर पालिका उपाध्यक्ष मयंक म्हाले, पार्षद रवि मेहता, लक्ष्मण पटेल, पूजा जितेंद्र अग्रवाल, छगन परमार और अनिता विशाल सिसोदिया शामिल हैं। इन सभी को बीजेपी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
बीजेपी उम्मीदवार नीना वर्मा के खिलाफ किया था प्रचार
धार विधानसभा सीट ने बीजेपी ने नीना वर्मा को उम्मीदवार बनाया था। चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोडाने समेत सभी 7 पार्षदों पर बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ काम करने का दोषी पाया गया है। इस कारण धार बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज सोमानी ने पत्र जारी कर सभी 7 पार्षदों के निष्कासन किया है। पत्र में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की सहमति का जिक्र भी किया गया है।
धार बीजेपी जिलाध्यक्ष सोमानी ने सभी 7 पार्षदों के निष्कासन की सूचना प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, इंदौर संभागीय संगठन प्रभारी राघवेंद्र गौतम और धार जिला संगठन प्रभारी श्याम बंसल को भी दे दी है।