New Update
/sootr/media/post_banners/d4a4269aa707239f8a6cd178dd5eaa81efb9f12de933e9f0723609699cf63194.png)
बीजेपी ने ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के ऐलान से पहले विधानसभा के कुछ प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के 39 और छत्तीसगढ़ के 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। ये वो सीटें हैं जहां से वर्तमान में बीजेपी के विधायक नहीं है। छत्तीसगढ़ में जिस सीट से भूपेश बघेल मैदान में उतरते हैं, उस सीट पर बीजेपी ने उनके सांसद भतीजे विजय बघेल को मैदान में उतारा है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us