MP चुनाव: BJP ने नए चेहरों को दिया मौका, 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे, जानें पार्टी ने किस- किस पर जताया भरोसा

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP चुनाव: BJP ने नए चेहरों को दिया मौका, 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे, जानें पार्टी ने किस- किस पर जताया भरोसा

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी करते हुए 92 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। बीजेपी ने दिल्ली में महामंथन के बाद 37 विधायकों को फिर टिकट दिया है, वहीं 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। बीजेपी ने दिग्गज नेताओं की जगह अन्य चेहरों पर भरोसा जताया गया है। आइये जानते हैं किसका टिकट काटकर किसे टिकट दिया गया है।

इनकी जगह इनको मिला मौका..

1. शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया की जगह देवेंद्र कुमार जैन को टिकट

2. भोपाल दक्षिण पश्चिम से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की जगह भगवान दास सबनानी को टिकट

3. बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन की जगह बेटी मौसम बिसेन को मिला मौका

4. इंदौर-3 से आकाश विजयवर्गीय की जगह राकेश गोलू शुक्ला पर जताया भरोसा

सिंधिया को लेकर लगाए जा रहे कयास गलत साबित हुए

काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को शिवपुरी से टिकट दिया जा सकता है। बीजेपी ने इन कयासों को गलत साबित कर दिया है। बीजेपी ने शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रत्याशी नहीं बनाकर देवेंद्र जैन को टिकट दिया है। वहीं अब दो सीटें ऐसी बची हैं जहां पर बीजेपी प्रत्याशी घोषित नहीं हुए हैं। बीजेपी ने अब तक पांच लिस्ट जारी कर चुकी हैं।

भोपाल न्यूज शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन को टिकट 29 विधायकों के टिकट काटे एमपी में बीजेपी प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट Bhopal News ticket to Devendra Kumar Jain from Shivpuri मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव tickets of 29 MLAs canceled MP Assembly elections 5th list of BJP candidates in MP