BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 11 पूर्व मंत्रियों को मैदान में उतारा है। बीजेपी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट में 3 केंद्रीय मंत्रियों और 7 सांसदों समेत 8 दिग्गज नेताओं को टिकट दिया था। वहीं पांचवीं लिस्ट में 7 पूर्व मंत्रियों को टिकट दिया है। इसमें माया सिंह और सूर्यप्रकाश मीणा को भी प्रत्याशी बनाया है, जिनका पिछली बार टिकट कट गया था।
7 हारी और 4 जीती सीटों पर मुकाबला
बीजेपी 11 पूर्व मंत्रियों के दम पर हारी सीटें अपनी बनाना चाहती है। इसमें से 7 सीटें बीजेपी की हारी हुई हैं और 4 जीती हुई हैं। जो जीती सीटें हैं वहां पर पूर्व मंत्रियों को बगावती तेवरों का सामना करना पड़ेगा। वहीं हारी हुई सीटों पर तो कड़ी चुनौती मिलने ही वाली है।
विधानसभा चुनाव के मैदान में बीजेपी से 11 पूर्व मंत्री
बीजेपी ने 66 में से 4 जीती सीटों पर 4 पूर्व मंत्रियों को प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र पटवा, हरीशंकर खटीक, सूर्यप्रकाश मीणा और महेंद्र हार्डिया शामिल हैं। बीजेपी ने 27 हारी सीटों में से 7 पर पूर्व मंत्रियों को प्रत्याशी बनाया है।
ग्वालियर पूर्व और शमशाबाद
ग्वालियर पूर्व पर बीजेपी से कांग्रेस में जाकर विधायक बने सतीश सिकरवार हैं, जिनसे सीट वापस जीतने के लिए बड़े चेहरे के तौर पर माया सिंह को टिकट दिया गया है। शमशाबाद से सूर्यप्रकाश मीणा का टिकट पिछली बार कटा था, लेकिन ये सीट बीजेपी ही जीती थी। इस बार इस सीट पर राजश्री रुद्रप्रताप सिंह का टिकट काटकर सूर्यप्रकाश को प्रत्याशी बनाया है।
ये खबर भी पढ़िए..
मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के परिवार की संपत्ति में 2.68 करोड़ रुपए का इजाफा
ग्वालियर दक्षिण
ग्वालियर दक्षिण सीट पिछली बार बीजेपी से फिसलकर कांग्रेस के प्रवीण पाठक के पास चली गई थी। उनके सामने इस बार बीजेपी ने फिर नारायण सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।
दमोह
बीजेपी ने दमोह विधानसभा सीट पर जयंत मलैया को टिकट दिया है। ये सीट उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में आए राहुल सिंह हार गए थे। इस हार के पीछे मलैया परिवार का विरोध और बगावत थी, इसलिए अब बीजेपी ने कोई रिस्क न लेते हुए जयंत मलैया को ही टिकट थमाया है।