रायगढ़ लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने साधा समीकरण, 50 फीसदी महिलाओं के साथ जातियों पर भी खेला दांव

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
रायगढ़ लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने साधा समीकरण, 50 फीसदी महिलाओं के साथ जातियों पर भी खेला दांव

RAIGARH. रायगढ़ लोकसभा सीट की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने इस बार बड़े ही सधे हुए तरीके से टिकट वितरण किया है। टिकट वितरण के दौरान जहां महिला आरक्षण को ध्यान में रखते हुए 8 में से 4 सीटों पर महिला प्रत्याशी को मौका दिया गया है, तो वहीं जातिगत समीकरण को भी ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है। ऐसे में सभी सीटों पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने जा रहा है।

4 महिला प्रत्याशियों को टिकट

रायगढ़ लोकसभा सीट की 8 सीटों के लिए बीजेपी ने इस बार बड़े हुए सधे हुए तरीके से टिकट वितरण किया है। अगर सीटों पर ध्यान दें, तो 8 सीटों में से 4 पर महिला प्रत्याशी उतारा गया है। बात करें सारंगढ़ सीट की तो इस सीट पर बीजेपी की ओर से शिवकुमारी चौहान प्रत्याशी बनाई गई हैं। जिले की लैलूंगा विधानसभा सीट पर सुनीति सत्यानंद राठिया, पत्थलगांव सीट पर सांसद गोमती साय और जशपुर सीट से रायमुनि भगत को प्रत्याशी बनाया गया है।

कांग्रेस को मिलेगी बड़ी चुनौती !

अगर जातिगत समीकरणों पर ध्यान दें तो साहू समाज की अधिकता वाले खरसिया विधानसभा में साहू समाज के महेश साहू, धरमजयगढ़ सीट से राठिया समाज के हरीश चंद्र राठिया, अघरिया समाज की बाहुल्यता वाले रायगढ़ सीट पर ओपी चौधरी और लैलूंगा सीट पर कंवर समाज की सुनीति राठिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बीजेपी का ये टिकट वितरण चुनावी रणनीति के तहत काफी सधा हुआ माना जा रहा है, जिससे कहीं न कहीं कांग्रेस को बड़ी चुनौती मिलने वाली है।

बीजेपी ने की हर वर्ग को साधने की कोशिश

बीजेपी भी इस बात को स्वीकार करती है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आलोक सिंह का कहना है कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर भाजपा ने हर एक वर्ग को साधने की कोशिश की है। पार्टी ने सामाजिक ताने-बाने के साथ साथ जिताऊ प्रत्याशी को मौका दिया है। महिला कैंडीडेट को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है। लिहाजा नतीजे बेहद अच्छे आने वाले हैं।

ये खबर भी पढ़िए..

छत्तीसगढ़ में मनहूस माने जाते हैं ये‍ विभाग‍, इनके मंत्री नहीं जीत पाते अगला चुनाव, जानें कौन-कौन से हैं ये डिपार्टमेंट

कांग्रेस के टिकट वितरण में देरी की वजह

कांग्रेस भी इस बात को स्वीकार कर रही है कि बीजेपी के टिकट वितरण में सामाजिक जातिगत समीकरण नजर आ रहा है। हालांकि कांग्रेस का कहना है कि संगठन टिकट वितरण को लेकर बेहद संजीदा है। लिहाजा हर बिंदु पर लगातार मंथन हो रहा है। यही वजह है कि टिकट वितरण में देरी भी हो रही है। कांग्रेस जातिगत सामाजिक समीकरणों के साथ साथ जीतने वाले चेहरे को टिकट देगा। कांग्रेस की सूची में संतुलन नजर आएगा।

BJP बीजेपी Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव Raigarh Lok Sabha ticket distribution on 8 assembly seats tickets to 50 percent women candidates रायगढ़ लोकसभा 8 विधानसभा सीटों पर टिकट वितरण 50 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट