JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) की मदद से कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है। इस दौरान एआई से आदिवासी, बंजारा, राजपूती समेत अन्य समाजों की वेषभूषा में करीब सात हजार वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। उसके बाद वीडियो ग्राफिक्स के जरिए पांच करोड़ के आसपास मतदाताओं को टारगेट किया जाएगा।
सेंट्रलाइज सिस्टम से जुड़ी है बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों की पूरी तैयारी में है। जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनमें बीजेपी की सोशल मीडिया सेल सेंट्रलाइज सिस्टम से जुड़ी हुई है। इस दौरान करोड़ो में वोटर्स को टारगेट किया जा रहा है। तीस हजार से ज्यादा वॉट्सअप ग्रुपों के साथ ही सभी प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाए जा रहे हैं। हर प्रत्याशी के लिए अलग-अलग अकांउट्स होंगे, जिनके पासवर्ड्स पार्टी के पास होंगे। साथ ही 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले इंफ्लूएंसर्स के अकाउंट्स से ये वीडियो डाले जाएंगे। बता दें कि इस दौरान 18-34 साल के युवाओं पर ध्यान दिया जाएगा। बीजेपी एआई के जरिए बेरोजगारी, पेपर लीक, गैंगरेप समेत कई मुद्दों को टारगेट कर रही है।
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्या है?
हाल ही में तेजी से बढ़ रही मशीन एआई, जो कि इंसानों की तरह काम करती है। यह मशीन आगे आने वाले समय में इंसानों को बेराजगार भी कर सकती है। इसके जितने फायदे हैं, उससे कई ज्यादा नुकसान भी हैं। विश्व प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने कहा था कि, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानों की बीच चल रही रेस को हमेशा के लिए खत्म कर देगा।' टेक्नॉलजी व्यापारी एलन मस्क का कहना है कि, 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मनुष्य के लिए एक जीवित खतरा है।'