शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चुनाव आयोग से दो शिकायतें की हैं। पहले शिकायत में बीजेपी ने चुनाव आयोग से रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की हटाने की मांग की है। इस शिकायत में महादेव बेटिंग एप का जिक्र है, वहीं बीजेपी ने शिकायत पत्र में यह कहा है कि सीएम भूपेश बघेल और रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल महादेव एप से सीधे संबंधित हो गए हैं। इसलिए रायपुर एसएसपी से चुनाव में निष्पक्ष कार्य की उम्मीद नहीं है। यह लिखते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से मांग की है कि रायपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को हटा दिया जाए।
बीजेपी की दूसरी शिकायत
बीजेपी ने चुनाव आयोग से एक औए शिकायत की है। जिसमें बीजेपी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं के टारगेट किलिंग और आपराधिक कृत्यों द्वारा आतंक उत्पन्न कर विधानसभा निर्वाचन को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है। इस शिकायत में बीजेपी ने बस्तर क्षेत्र के कुछ कलेक्टर और संविदा पुलिस महानिदेशक 3 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के साथ कुछ शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव के लिए अतिशीघ्र अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने की मांग की है।
इन नेताओं ने पहुंचकर दी शिकायत
इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ से बीजेपी के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद , चुनाव आयोग संपर्क समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा और पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।