Raipur. राजधानी में बीजेपी अनोखा प्रदर्शन कर रही है। रायपुर पश्चिम में मंगलवार से दूरबीन से विकास विकास ढूंढो अभियान शुरू किया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा झूठा प्रचार करके भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को उस पर लगे आरोपों का जवाब देना ही चाहिए। गांधी जयंती के अवसर पर मूणत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना भी की। वहीं आज से बीजेपी दूरबीन से विकास ढूंढो अभियान चला रही है।
क्या कहा राजेश मूणत ने?
बीजेपी नेता मूणत ने सोमवार को सदबुद्धि के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि महात्मा गांधी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे। आज भी बीजेपी उनके विचारों के साथ चलती है, लेकिन प्रदेश सरकार इन दिनों भ्रष्टाचार में डूब गई है और उसे किसी की परवाह नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जनता के बीच भ्रम फ़ैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने रायपुर शहर में सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रमों, अप्रत्यषित घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भूपेश बघेल कितना भी भ्रम फ़ैलाने का प्रयास कर लें, हकीकत सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता है।
'भूपेश बघेल के पाप का घड़ा भरा'
राजेश मूणत का कहना है कि आज से लेकर पिछले पौने 5 साल में भूपेश बघेल ने रायपुर राजधानी में एक भी ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट का भूमिपूजन नहीं किया जिसका लोकार्पण स्वयं तय समय में किया हो ,वह अबतक के बीजेपी के पिछले कार्यकाल के दौरान स्वीकृत हुए कार्यों पर वाहवाही लूटने का प्रयास ही करते पाए जा रहे हैं। राजेश मूणत ने कहा कि भूपेश बघेल के पाप का घड़ा भर चुका है,वह भ्रष्टाचार के आरोपों से इस कदर घिर चुके हैं कि कभी भी उनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई संभावित है। वह अच्छे से जान चुके हैं कि जनता नें मन बना लिया है और अब कुछ महीनों में कांग्रेस सत्ता से बेदखल होनी वाली है और वह चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए बचे खुचे दिनों में चुनावी घोषणा करके शिलालेख पर अपना नाम लगवाना चाहते हैं।