पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- सनातन पर हमला करने वाले मानसिक रूप से बीमार, विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- सनातन पर हमला करने वाले मानसिक रूप से बीमार, विपक्षी गठबंधन पर साधा निशाना

RAMPUR. सनातन धर्म पर तमिलनाडु के मंत्री उदयगिरी की विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी विपक्षी गठबंधन पर लगातार हमलावर है। सनातन के अपमान को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं के निशाने पर हैं। रामपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को मानसिक रोगी बताया। साथ ही विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। नकवी शनिवार को रामपुर के पटवाई में पहुंचे और मेरी माटी-मेरा देश अभियान का हिस्सा बने। इस मौके पर नकवी ने लोगों के घरों से कलश में एक चुटकी मिट्टी एकत्र की।

सनातन आस्था और भारत की आत्मा : नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मानसिक रूप से बीमार हैं। उनके उपचार के लिए कोई मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ही उपयुक्त जगह है। सनातन आस्था और भारत की आत्मा है। आत्मा पर चोट और परमात्मा से खोट वाले मटियामेट हो जाते हैं। नकवी ने आगे कहा कि पृथ्वी के सबसे पुराने, प्रमाणिक, पौराणिक 'सनातन धर्म' पर प्रहार और विक्षिप्त विचार अस्वस्थ मानसिक अवस्था का स्पष्ट लक्ष्ण है। सर्वे भवंतु सुखिन:, वसुधैव कुटुम्बकम के सबक-संदेश से सराबोर सनातन संस्कार दुनिया के मानवीय मूल्यों, मर्यादाओं और मान्यताओं के लिए उपहार है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्ष पर साधा निशाना

सनातन विरोधी झुंड सनातन सच के पहाड़ से टकराकर टांय-टांय फिस्स हो जाएगा। भारत हजारों साल से सनातन संस्कार, संस्कृति और संसाधनों को विदेशी आक्रांताओं द्वारा अपराधिक अराजकता के इतिहास का गवाह है। सनातन संस्कार पर सांप्रदायिक वार बाई चांस नहीं, बाई च्वाइस है। मुल्क, मानवता और भारतीय मूल्यों के खिलाफ कटुतापूर्ण अपराध है। ऐसी किसी भी साजिश को एकजुट होकर परास्त करना हमारा राष्ट्रीय कर्त्तव्य है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया भारत का गुणगान कर रही है। वहीं कांग्रेस और राहुल गांधी देश का अपमान करने की सुपारी के साजिशी सौदागर बन कर विदेश में घूम रहे हैं।

Naqvi lashed out at Sanatan's opponents those who attacked Sanatan are mentally ill former Union Minister Mukhtar Abbas Naqvi protest against the controversial remarks on Sanatan Rampur News सनातन विरोधियों पर बरसे मुख्तार अब्बास नकवी सनातन पर हमला करने वाले मानसिक बीमार पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सनातन पर विवादित टिप्पणी का विरोध रामपुर न्यूज