ग्वालियर पूर्व से BJP ने पूर्व मंत्री माया सिंह को दिया टिकट, अब पार्टी में देखने को मिल रहा असंतोष, गोयल के समर्थक नाराज

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
ग्वालियर पूर्व से BJP ने पूर्व मंत्री माया सिंह को दिया टिकट, अब पार्टी में देखने को मिल रहा असंतोष, गोयल के समर्थक नाराज

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार 21 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट से यह साफ हो गया कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन ग्वालियर पूर्व सीट से बीजेपी ने पूर्व मंत्री माया सिंह को टिकट दिया है।

रिश्ते में सिंधिया की नानी हैं माया सिंह

दरअसल, माया सिंह ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव सिंधिया की मामी हैं। माया सिंह के पति ध्यानेंद्र सिंह राजमाता विजया राजे सिंधिया के भाई हैं। इस रिश्ते से माया सिंह केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नानी हैं। माया सिंह चूंकि माधवराव की मामी हैं, इसलिए ग्वालियर की राजनीति में उन्हें मामीजी के नाम से भी जाना जाता है। माया सिंह को कई पुराने लोग माई भी कहते हैं। हालांकि उन्हें टिकट मिलने से इस सीट पर विद्रोह देखने को मिल रहा है।

खुद के लिए टिकट नहीं चाहती थीं माया सिंह

माया सिंह को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की चाहत नहीं थी। वे अपने बेटे के लिए टिकट चाहती थीं, लेकिन बीजेपी ने उन्हीं पर भरोसा जताया है। ग्वालियर पूर्व सीट से माया सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सतीश सिकरवार से होगा। माया सिंह 15 अगस्त, 1950 को यूपी के मथुरा जिले के सुजानपुर में जन्मी थीं। वे साल 1984 से 1988 तक ग्वालियर की उप महापौर भी रहीं। वे राज्यसभा सदस्य भी रही। 2013 में ग्वालियर पूर्व से विधायक बनीं और मप्र सरकार में मंत्री भी रहीं।

माया सिंह के नाम पर बीजेपी में विद्रोह

ग्वालियर पूर्व सीट से माया सिंह को टिकट मिलने के बाद इस सीट पर बीजेपी में विद्रोह देखने को मिल रहा है। दरअसल इस सीट से मुन्नालाल गोयल प्रबल दावेदार थे। जब बीजेपी की लिस्ट में माया सिंह का नाम आया तो मुन्नालाल गोयल के समर्थक नाराज हो गए और वे इकट्ठा होकर मुरार के बारादरी चौराहे पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जय सिंह कुशवाह ने भी बीजेपी में अपने सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है।

Bhopal News भोपाल न्यूज Ticket to Maya Singh from Gwalior East seat Scindia's maternal grandmother Maya Singh made candidate Gwalior East Assembly seat Politics of Scindia and Gwalior ग्वालियर पूर्व सीट से माया सिंह को टिकट सिंधिया की नानी माया सिंह को बनाया प्रत्याशी ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट सिंधिया और ग्वालियर की राजनीति