INDORE. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी दो तिहाई बहुमत लाने में सफल रही है। साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने मध्यप्रदेश के हर अंचल में अच्छा प्रदर्शन किया है। सबसे ज्यादा सीटें मालवा-निमाड़ से बीजेपी की झोली में आईं। पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने यहां से 19 सीटें कांग्रेस से हथियाई हैं।
48 सीटें जीती बीजेपी
मालवा-निमाड़ अंचल की बात की जाए तो यहां 66 विधानसभा सीटें हैं। जिनमें से बीजेपी ने 48 सीटों पर कब्जा कर लिया है। वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर सिमटा दिया गया। पूरे प्रदेश में मात्र एक सीट जो अन्य के खाते में गई है। वह भी मालवा-निमाड़ की है। बीते चुनाव के मुकाबले बीजेपी ने यहां सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है।
ग्वालियर-चंबल में किया 11 सीटों का इजाफा
मालवा-निमाड़ के अलावा बीजेपी ने ग्वालियर-चंबल में 11 सीटों का इजाफा किया है। यहां की 34 सीटों में से बीजेपी ने 18 सीटें जीत लीं। जबकि कांग्रेस यहां 16 सीटें जीतकर लगभग बराबरी पर ही रही। इसके अलावा महाकौशल में बीजेपी ने 8 सीटों का इजाफा किया।
2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लिए मालवा-निमाड़ ने जीत का रास्ता बनाया था। इस दौरान कांग्रेस को यहां की 66 सीटों में से 34 सीटें मिली थीं। यही मालवा-निमाड़ 2023 में कांग्रेस के लिए नुकसानदायक साबित हुआ। इस बार भाजपा को यहां 66 में से 48 सीटें मिली हैं, जिसने बहुमत की इबारत लिखी है। इधर, ग्वालियर-चंबल अंचल में भी कांग्रेस को नुकसान हुआ है।